Surya Grahan 2025 Date: नए साल में कितनी बार लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें भारत पर इसका असर पड़ेगा या नहीं

Surya Grahan 2025 Date: सूर्य ग्रहण को हिंदू धर्म में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन कुछ विशेष उपाय और टोटके भी किए जाते हैं. साल 2025 में सूर्य ग्रहण कब लग रहा है आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Surya Grahan 2025 Date

Surya Grahan 2025 Date Photograph: (News Nation)

Surya Grahan 2025 Date: साल 2025 आने का काउंडाउन शुरू हो चुका है. इस साल सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण भी लगेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार ये ग्रहण किस दिन लग रहा है और सूर्य ग्रहण का समय क्या होगा ये आप जान लें. जब भी कोई ग्रहण लगता है तो उससे 12 घंटे पहले और 12 घंटे बाद तक सूतक काल माना जाता है. इस दौरान किसी भी तरह की पूजा या मांगलिक कार्य नहीं किया जाता. नए साल की ज्योतिष गणना के आधार पर ये बताया जा रहा है कि इस साल के पहले सूर्य ग्रहण के दिन शनि गोचर भी होने वाला है. 

Advertisment

पहला सूर्य ग्रहण 2025 - खंडग्रास सूर्यग्रहण 

चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को शनिवार 29 मार्च, 2025 के दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2025 Date) लगेगा. साल 2025 के पहले सूर्य ग्रहण का समय दोपहर 2 बजकर 21 मिनट से शुरू होगा जो शाम 6 बजकर 14 मिनट तक रहेगा. 

कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण 2025 

बरमूडा, बारबाडोस, डेनमार्क, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, उत्तरी ब्राज़ील, फिनलैंड, जर्मनी, फ्रांस, हंगरी, आयरलैंड, मोरक्को, ग्रीनलैंड, कनाडा का पूर्वी भाग, लिथुआनिया, हॉलैंड, पुर्तगाल, उत्तरी रूस, स्पेन, सूरीनाम, स्वीडन, पोलैंड, पुर्तगाल, नॉर्वे, यूक्रेन, स्विट्जरलैंड, इंग्लैंड और अमेरिका के पूर्वी क्षेत्र में ये ग्रहण नजर आएगा. भारत की बात करें तो ये ग्रहण (Surya Grahan 2025) यहां नजर नहीं आएगा, इसलिए सूतक काल भी यहां मान्य नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: Saturn Transit on Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण के दिन होगा शनि गोचर, साल 2025 में ये लोग बनेंगे धनी

दूसरा सूर्य ग्रहण 2025 - खण्डग्रास सूर्यग्रहण

हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को ये ग्रहण लगेगा. रविवार 21 सितंबर 2025 के दिन रात को 10 बजकर 59 मिनट पर ग्रहण प्रारंभ होगा जो मध्यरात्रि को 3 बजकर 23 मिनट तक रहेगा. 

कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण 2025

न्यूजीलैंड, फिजी, अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण भाग में ये ग्रहण देखा जा सकता है. भारत में साल का दूसरा सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2025) दृश्यमान नहीं है, इसलिए इसका प्रभाव भी भारत पर नहीं पड़ेगा. किसी तरह का कोई सूतक काल इस दौरान मान्य नहीं होगा.

यह भी पढ़ें : Year 2025 Astrology: ये है साल 2025 की ज्योतिष गणना, जानें ग्रह गोचर, ग्रहण से लेकर शुभ योग और आपकी राशि पर इसका प्रभाव

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi Surya Grahan 2025 Solar Eclipse 2025
      
Advertisment