Saturn Transit on Solar Eclipse: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य के पुत्र शनि हैं. इन दोनों ग्रहों में शत्रुता मानी जाती है. ऐसे में शनि गोचर के दिन सूर्य ग्रहण का पड़ना बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. आने वाला नया साल कुछ राशि के लोगों को मालामाल बनाने वाला है. जीवन के सारे आर्थिक संकट इस साल दूर हो जाएंगे. बस कुछ दिनों में आपकी किस्मत आपका साथ देना शुरु कर देगी. नए साल में शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. हिंदू पंचांग के अनुसार ये गोचर 29 मार्च 2025 को होगा. इसी दिन सूर्य ग्रहण भी लग रहा है. जिस समय शनि ग्रह मीन राशि में प्रवेश करेंगे उस दौरान सूर्य ग्रहण लगा होगा. ये साल 2025 का पहला ग्रहण भी होगा. शनि गोचर के दिन सूर्य ग्रहण का ये दुर्लभ संयोग कुछ राशियों के लिए बेहद फलदायी रहने वाला है.
मिथुन राशि
आने वाला साल आपके लिए मुनाफे का साल साबित होगा. व्यापार से अचानक धन लाभ के योग बनेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और विदेश जाने के अवसर भी मिल सकते हैं. आप जिस भी लक्ष्य की ओर एकाग्रता से मेहनत करेंगे आपको उसके कई गुना सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. नई नौकरी के भी योग बन रहे हैं.
धनु राशि
शनि गोचर के दिन सूर्य ग्रहण का ये दुर्लभ संयोग आपकी आमदनी में वृद्धि के योग बना रहा है. किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. आपके अटके हुए काम बनने लगेंगे. घर में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन भी हो सकता है.
मकर राशि
आपके पुराने निवेश आपको उम्मीद से ज्यादा रिटर्न देकर जाएंगे. पैतृक संपत्ति का भी लाभ मिल सकता है. अगर किसी वाद-विवाद में फंसे हैं तो उसका फैसला भी अगले साल इन दिनों आपके हक में होगा. समाज में मान-सम्मान का समय आ रहा है. हर तरह का पारिवारिक सुख भी मिलेगा.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)