logo-image

Surya Grahan 2023 : साल का पहला सूर्य ग्रहण इन राशियों के लिए है बहुत खास, बिजनेस में होगा लाभ

इस साल दिनांक 10 अप्रैल दिन गुरुवार को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है.

Updated on: 20 Apr 2023, 07:38 AM

नई दिल्ली :

Surya Grahan 2023 : इस साल दिनांक 10 अप्रैल दिन गुरुवार को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. जो सुबह 07:04 मिनट से लेकर दोपहर 12:29 मिनट तक लगेगा. ये सूर्य ग्रहण मेष राशि में 19 साल बाद लगने जा रहा है और ये अश्विनी नक्षत्र में लगेगा. जिससे कुछ राशियां ऐसी हैंच, जिन्हें शुभ फल की प्राप्ति होने वाली है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि साल का पहला सूर्य ग्रहण किन राशियों के जीवन में शुभ फल लेकर आया है, किन्हें बिजनेस में लाभ होगा. 

ये भी पढ़ें - Surya Grahan 2023: 19 साल बाद मेष राशि में लगने जा रहा है सूर्यग्रहण, इस दौरान करें ये काम

इन राशियों के लिए सूर्य ग्रहण है खास

1. वृष राशि 
वृष राशि वाले जातकों के लिए सूर्य ग्रहण बहुत ही भाग्यशाली माना जा रहा है. इस राशि के जातकों को शुभ फल की प्राप्ति होने वाली है. आपके आर्थिक स्थिति में भी पहले से सुधार होगा. आपके लिए ये ग्रहण बहुत ही लाभकारी साबित होगा. बिजनेस में लाभ होगा. आप जो भी काम करेंगे, उसमें आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी. 

2. मिथुन राशि 
मिथुन राशि वाले जातकों के लिए सूर्य ग्रहण अच्छा साबित होगा. आपके विवाह से जुड़ी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी. आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. बिजनेस में लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में तरक्की के अवसर प्राप्ति होंगे. आपको परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. कोई भी जल्दबाजी में न लें. 

ये भी पढ़ें - Varuthini Ekadashi 2023 katha: वरुथिनी एकादशी के दिन पढ़ें ये व्रत कथा, जानें कब है शुभ मुहूर्त

3. धनु राशि
धनु राशि वाले जातकों के लिए सूर्य ग्रहण बहुत अच्छा साबित होगा. अभी आप जहां भी निवेश करेंगे, उसमें आपको शुभ फल मिलेगा. मान-सम्मान की प्राप्ति होग. आपके शत्रु परास्त होंगे. 

4. मीन राशि 
मीन राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण आमदनी में बढ़ोतरी लेकर आया है. वरिष्ठ लोगों के साथ संबंध बनेंगे. आप अपने जीवन में आगे बढ़ने में सपल रहेंगे. आमदनी में बढ़ोतरी होगी. आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. 

जानें कहां-कहां दिखाई देगा साल का पहला सूर्य ग्रहण
साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. यह सूर्य ग्रहण कंबोडिया, चीन, अमेरिका, माइक्रोनेशिया, मलेशिया, फिजी, जापान, समोआ, सोलोमन, बरूनी, सिंगापुर, थाईलैंड,वियतनाम, ताइवान, इंडोनेशिया, फिलीपींस, दक्षिण हिंद महासागर और दक्षिण प्रशांत महासागर जैसी जगहों पर ही दिखाई देगा.