Surya Grahan 2023: 19 साल बाद मेष राशि में लगने जा रहा है सूर्यग्रहण, इस दौरान करें ये काम

ग्रहण का शास्त्रों में विशेष महत्व है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Surya Grahan 2023

Surya Grahan 2023( Photo Credit : Social Media )

Surya Grahan 2023 : ग्रहण का शास्त्रों में विशेष महत्व है. इस शुभ नहीं माना जाता है. क्योंकि सूर्य ग्रहण तभी लगता है, जब सूर्य के ऊपर राहु का प्रभाव बढ़ जाता है और सूर्य ग्रस्त हो जाता है. इस बार साल का पहला सूर्य ग्रहण दिनांक 20 अप्रैल दिन गुरुवार को लगने वाला है. इस दिन सूर्य ग्रहण की अवधि सुबह 07:04 मिनट ले लेकर दोपहर 12:29 मिनट तक रहेगी. ये सूर्य ग्रहण मेष राशि के साथ अश्विनी नक्षत्र में लगने वाला है. बता दें 19 साल के बाद सूर्य ग्रहण मेष राशि में लगने जा रहा है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करना चाहिए, जिससे आपको लाभ हो. इसके बारे में विस्तार से बताएंगे. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Varunthini Ekadashi 2023 : वरुथिनी एकादशी के दिन तुलसी के इन उपायों से आर्थिक तंगी होगी दूर

सूर्य ग्रहण के दौरान जरूर करें ये काम

1. रुद्राक्ष की माला का करें जाप 
ऐसी मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के समय जाप करना बहुत शुभ माना जाता है. इस समय रुद्राक्ष की माला से जाप करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. ध्यान रखें कि रुद्राक्ष असली होना चाहिए. 

2. दीक्षा लेने से होता है लाभ 
ऐसा कहा जाता है कि अगर आप किसी गुरु से दीक्षा लेना चाहते हैं, तो सूर्य ग्रहण के दौरान अवश्य लें, इससे आपको विशेष लाभ होगा और आपको सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. इस समय किया गया जाप 10,00,000 गुना शुभ फलदायी माना जाता है. 

3. धार्मिक पुस्तकों का करें पाठ 
सूर्य ग्रहण के दौरान धार्मिक पुस्तकों का पाठ जैसे कि रामायण और महाभारत का पाठ करें. ऐसी मान्यता है कि महिलाएं अगर इस दौरान धार्मिक पुस्तकों का पाठ करती हैं, तो उनके होने वाले बच्चे का विकास बेहतर ढंग से होता है और बच्चा संस्कारी भी बनता है. 

horoscope Surya Grahan 2023 date and time Zodiac Signs न्यूज़ नेशन surya grahan 2023 rashifal news-nation news nation photo Surya Grahan 2023 sutak kaal timing surya grahan 2023 Surya Grahan 2023 in india solar eclipse 2023 date and time
      
Advertisment