Advertisment

Special Astrological Indications Of God: इन खास संकेतों का मतलब है खुद ईश्वर का आपके साथ होना

Special Astrological Indications Of God: भगवान आपसे प्रसन्न हैं या फिर जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है तो कुछ संकेत आपको पहले से ही इसका आभास करा देते हैं. आज हम आपको उन्हीं संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
Special Astrological Indications Of God

इन खास संकेतों का मतलब है खुद ईश्वर का आपके साथ होना( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Special Astrological Indications Of God: भगवान आपसे प्रसन्न हैं या फिर जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है तो कुछ संकेत आपको पहले से ही इसका आभास करा देते हैं. कहा जाता है कि जो लोग हर पल भगवान का स्मरण करते हैं, जिनका मन पवित्र होता है और परोपकार में जिनका जीवन व्यतीत होता है उन पर भगवान की कृपा दृष्टि सदैव बनी रहती है. ईश्वर आपके साथ हैं, इसे लेकर वास्तु में कुछ संकेत बताए गए हैं आइए जानते हैं इनके बारे में.

यह भी पढ़ें: Shani Jayanti 2022 Daan Items: शनि जयंती के दिन करेंगे इन चीजों का दान, कष्टों से मिलेगी मुक्ति और बनेंगे धनवान

- भविष्य में होने वाली घटनाओं को लेकर मन में कुछ आभास सा होने लगे तो माना जाता है कि भगवान का आशीर्वाद आपके साथ है. 

- जिन पर भगवान की कृपा होती है, वह चाहें अमीर हों या गरीब, उन्हें हर जगह सम्मान की प्राप्ति होती है. 

- अगर आपको अपनी मेहनत से किए गए किसी भी कार्य में सफलता मिल जाए तो इसे भगवान की ही कृपा समझना चाहिए. 

- कहा जाता है कि जो लोग हमेशा साधारण जीवन व्यतीत करते हैं और दिखावे से दूर रहते हैं, भगवान उनसे प्रसन्न रहते हैं. 

- जो लोग पवित्र हृदय के होते हैं और जाने अनजाने में किसी का भी अपमान नहीं करते उन पर भगवान की कृपा सदैव बनी रहती है. 

यह भी पढ़ें: Somvati Amavasya 2022 Upay: सोमवती अमावस्या पर करें ये चमत्कारी उपाय, पितृदोष से मुक्ति पाएं

- जिनका जीवन परोपकार में बीतता है ऐसे लोगों पर ईश्वर कृपा बरसाते हैं. 

- मधुर स्वभाव और विनम्र लोगों का साथ भी ईश्वर कभी नहीं छोड़ते हैं. 

- अगर सपने में लगातार मंदिर या फिर भगवान की छवि दिखाई दे तो माना जाता है कि आप पर भगवान की कृपा बनी हुई है. 

- अगर किसी महत्वपूर्ण कार्य में गलत निर्णय लेने से पहले मन में कुछ संशय आ जाए और आपको निर्णय लेने से रोक ले तो समझो ईश्वर आपके साथ हैं.

dream interpretations dream indications Astrology Today Astrology Today In Hindi these signs signifies that you have support of god vastu tips Special Astrological Indications Of God
Advertisment
Advertisment
Advertisment