Sookhi Tulsi Ke Upay: सूखी तुलसी के पत्तों के ये उपाय दूर करेंगे गरीबी, गलती से भी न फेंके

Sookhi Tulsi Ke Upay: अगर आपके घर में तुलसी का पौधा सूख गया है तो आप परेशान न हों और न ही इसे फेंकने की गलती करें. तुलसी की सूखी पत्तियों के ये उपाय आपकी गरीबी दूर कर सकते हैं.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
New Year 2025 Astrology For Tulsi Puja

New Year 2025 Astrology For Tulsi Puja Photograph: (News Nation)

Sookhi Tulsi Ke Upay: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद पवित्र माना जाता है. कहते हैं जिस भी घर आंगन में तुलसी का पौधा होता है उस घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती. लेकिन कई बार अनजाने में हुई गलतियों से तुलसी का पौधा सूख जाता है. लोग इसे अपशकुन भी मानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही सूखा तुलसी का पौधा आपकी गरीबी भी दूर सकता है. सूखी हुई तुलसी में भी संपूर्ण गुण होते हैं. 

Advertisment

सूखी तुलसी के उपाय (Sookhi Tulsi Ke Upay)

ज्योतिष के विद्वानों के अनुसार अगर तुलसी का पौधा सूख जाए तो उसकी कुछ पत्तियां लाल कपड़े में बांधकर आप अपनी तिजोरी या धन के स्थान पर रख दें. धार्मिक मान्यता है कि इससे देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. 

सूखी हुई तुलसी के पत्तों में भी महक होती है. इसे किसी बर्तन में भरकर किसी साफ स्थान पर घर में रखें. इसकी महक से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. घर में शांति बनी रहेगी जिससे उस घर में रहने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी. 

जिस घर में बाल गोपाल की स्थापना हुई है उस घर के लोगों को पूजा के समय बाल-गोपाल को स्नान कराते समय सूखी तुलसी की पत्तियां (Tulsi Ke Upay) उस पानी में डालकर उन्हें स्नान करवाना चाहिए. इससे ईष्ट की कृपा आप पर बनी रहेगी. 

भगवान विष्णु के भोग में भी आप इन तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. तुलसी (tulsi) की एक पत्ती का इस्तेमाल 15 दिनों तक भोग लगाने वाले प्रसाद में किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Tulsi Plant Niyam: तुलसी के पौधे की पत्तियां तोड़ने और उसे छूने के ये हैं नियम, जानें शास्त्रों में क्या लिखा है

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

 

रिलिजन न्यूज Religion News in Hindi Tulsi Upay for money Tulsi Upay tulsi ke upay dry tulsi upay
      
Advertisment