Tulsi Plant Niyam: तुलसी के पौधे की पत्तियां तोड़ने और उसे छूने के ये हैं नियम, जानें शास्त्रों में क्या लिखा है

Tulsi Plant Niyam: तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है. किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले तुलसी के पत्तों का सेवन किया जाता है, पूजा में तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल भी होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हें किस समय और दिन नहीं छूना या तोड़ना चाहिए.

author-image
Inna Khosla
New Update
When not to touch tulsi plant

When not to touch tulsi plant

Tulsi Plant Niyam: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे में देवी लक्ष्मी का वास माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर आप तुलसी का पौधा घर में रखते हैं और उसकी पूजा के नियमों का पालन नहीं करते तो देखते ही देखते कंगाल हो जाते हैं. तुलसी के पौधे को दिन के समय पानी दिया जाता है और शाम को देसी घी का दीपक तुलसी के पौधे के सामने जलाते हैं. लेकिन, इस पूजा विधि के भी शास्त्रों में कई नियम बताए गए हैं. तुलसी के पत्तों को कब तोड़ना चाहिए, कब नहीं छूना चाहिए इसके कई नियम हैं. 

Advertisment

इस दिन गलती से भी न छूएं तुलसी (When not to touch tulsi plant)

पौराणिक और हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पौधे को रविवार, एकादशी तिथि, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण के समय गलती से भी नहीं छूना चाहिए. इसके अलावा किसी भी दिन रात के समय तुलसी के पत्तों को गलती से भी नहीं तोड़ना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि इन नियमों की अनदेखी करने वाले व्यक्ति की आर्थिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ता है. 

अगर आपने स्नान नहीं किया है या फिर पीरियड्स के दिन चल रहे हैं तो उन दिनों में भी तुलसी के पौधे से आपको दूर रहना चाहिए. हिंदुओं के घर में तुलसी का पौधा तो जरूर मिलता है और इसे सबसे पवित्र माना जाता है. ऐसे में तुलसी के पौधे की पवित्रता को बनाए रखने के लिए ये बेहद जरूरी है कि आप इन नियमों का पालन करें. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Tulsi ke Niyam Religion News in Hindi tulsi plant
      
Advertisment