Somwati Amavasya 2024: साल के आखिरी सोमवार नौकरी में तरक्की के लिए करें ये उपाय, बनते चले जाएंगे सारे काम

Somwati Amavasya 2024: इस बार 30 दिसंबर को अमावस्या पड़ रही है. साल की आखिरी अमावस्या के दिन अगर आप ज्योतिष उपाय करते हैं तो इससे धन की देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Som Pradosh vrat 2025

Somwati Amavasya 2024 Photograph: (News Nation)

Somwati Amavasya 2024: हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या का खास महत्व होता है. पौष अमावस्या तिथि इस बार सोमवार के दिन पड़ रही है इसलिए इसे सोमवती अमावस्या कहा जाएगा. अगर इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो आने वाले साल में आप मनचाह फल पा सकते हैं. अमावस्या के दिन आप अपनी समस्या के अनुसार कुछ ज्योतिष उपाय करें. शादी नहीं हो रही या शादी में समस्या आ रही है, नौकरी नहीं है या नौकरी में तरक्की नहीं है, व्यापार ठप हो रहा है या आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. किसी भी समस्या का समाधान आप इस दिन कुछ विशेष उपायों को करके पा सकते हैं. 

Advertisment

नौकरी में तरक्की दिलाने वाला उपाय 

अगर आप नौकरी में तरक्की चाहते हैं तो आप इस बार सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya Upay) के दिन एक हरा नींबू लेकर अपने घर के मंदिर में रखें. रात में इसे अपने माथे पर सात बार घुमाकर उतार लें. फिर इस नींबू को किसी चौराहे पर जाकर चार भागों में काटकर फेंक दें. फेंकने के बाद पीछे मुड़कर न देखें इससे आपकी नौकरी से जुड़ी हर बाधा दूर होगी. 

शादी की समस्या दूर करने करने वाला उपाय 

अगर आपकी शादी नहीं हो रही, योग ढीले हैं, शादी हो चुकी है लेकिन समस्या चल रही है तो आप साल की आखिरी अमावस्या तिथि पर जरुरतमंद लोगों को अन्न या वस्त्र का दान करें, इससे शादी में आ रही बाधाएं दूर होती हैं. 

व्यापार बढ़ाने वाला उपाय

ओम नमो नारायण मंत्र का जाप आप इस अमावस्या तिथि से करना शुरू कर दें, इससे व्यापार में लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. माता लक्ष्मी की पूजा करने से व्यापार में वृद्धि होती है. आप इस बार अमावस्या (Somwati Amavasya 2024) की रात अपनी दुकान के बाहर या मंदिर में देसी घी का दीपक जरूर जलाएं. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi Somwati Amavasya 2024 paush amavasya upay amavasya upay रिलिजन न्यूज somvati amavasya upay
      
Advertisment