/newsnation/media/media_files/2024/12/02/9sZYnA8axoNVO5zhNmP4.jpeg)
January 2025 Festivals List: नया साल इस बार बेहद खास होने वाला है. 12 साल बाद महाकुंभ साल 2025 में ही पड़ रहा है. पौष माह की पूर्णिमा तिथि से लेकर माघ माह की अमावस्या तिथि तक इस बार हर दिन खास है. जनवरी के महीने में लोहड़ी से लेकर मकर संक्रांति, एकादशी, प्रदोष व्रत जैसी कई तिथियां पड़ेंगी. जनवरी 2025 के व्रत त्योहार का (January Vrat Tyohar List 2025) पूरा कैलेंडर अगर आप पहले से ही जान लेंगे तो उसके आने से पहले ही आप सारी तैयारियां कर पाएंगे.
जनवरी 025 व्रत त्योहार की लिस्ट (January Vrat Tyohar List 2025)
06 जनवरी | गुरु गोबिंद सिंह जयंती |
10 जनवरी | तैलंग स्वामी जयंती/पौत्र पुत्रदा एकादशी |
11 जनवरी | प्रदोष व्रत (शुक्ल) |
12 जनवरी | स्वामी विवेकानंद जयंती |
13 जनवरी | लोहड़ी/पौष पूर्णिमा व्रत महाकुंभ प्रारंभ |
14 जनवरी | मकर संक्रांति, पोंगल और उत्तराण |
17 जनवरी | संकष्ठी चतुर्थी |
25 जनवरी | षटतिला एकादशी |
27 जनवरी | प्रदोष व्रत (कृष्ण), मासिक शिवरात्रि |
29 जनवरी | माघ अमावस्या |
इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि 13 जनवरी 2025 को प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. ये मेला 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन तक चलेगा. अगर आप महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान के लिए जा रहे हैं तो उसकी तैयारियां भी पहले ही कर लें. साल की पहली पूर्णिमा तिथि से शुरू होने वाले इस मेले का धार्मिक महत्व तो है ही साथ ही इसे देखने विश्वभर से लोग आएंगे. इस बार उम्मीद की जा रही है कि यहां 40-45 करोड़ लोग प्रयागराज पहुंचेंगे.
महाकुंभ में शाही स्नान के लिए भी जनवरी के महीने में तीन बड़ी तिथियां पड़ रही हैं. पौष पूर्णिमा के स्नान से लेकर मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या का स्नान बेहद खास माना जा रहा है. इन दिनों यहां पर भीड़ भी अधिक होगी.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)