Shukra Uday 2022 : कल होने जा रहा है शुक्र उदय, 3 राशियों को होने वाला है बेहतरीन लाभ

20 नवंबर का दिन रविवार को शुक्र वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा है

20 नवंबर का दिन रविवार को शुक्र वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा है

author-image
Aarya Pandey
New Update
Shukra Uday 2022

Shukra Uday 2022 ( Photo Credit : Social Media )

Shukra Uday 2022 : 20 नवंबर का दिन रविवार को शुक्र वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा है. ये योग लगभग सवा महिने बाद लगने जा रहा है. इससे ग्रह-नक्षत्र की चाल बदलने वाली है, उनकी चाल बदलने से हमारे व्यक्तिगत जीवन,आर्थिक स्थिति,कारोबार,करियर, विवाह सभी पर इसका असर पड़ता है. वहीं कुछ राशि के लिए शुक्र गोचर बेहद शुभ परिणाम लेकर आया है. तो ऐसे में आइए जानते हैं कि शुक्र का कल वृश्चिक राशि में उदय होने पर तीन कौन से राशि जिनके लिए शुभ साबित होने जा रहा है.

तीन राशियों को होने वाला है बेहतरीन लाभ

1. वृश्चिक राशि
शुक्र के उदय होने से वृश्चिक राशि के लिए ये बेहद शुभ फल लेकर आया है. आपको नए अवसर प्राप्त होंगे. आय में बढ़ोतरी होगी. जिनका कोई काम अधूरा रह गया है, उनका कोई अधूरा काम पूरा हो सकता है. मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है.

2. कुंभ राशि
कुंभ राशि के लिए शुक्र का उदय बहुत अच्छा साबित होने वाला है. करियर के मामले में आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. नौकरपेशा लोगों का प्रोमोशन हो सकता है. आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. आपका कोई जरूरी काम पूरा हो सकता है.

Advertisment

ये भी पढ़ें-Eclipse 2023: अगले साल लगने वाला हैं चार ग्रहण, अभी से हो जाएं सावधान!

3. मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए रविवार का दिन सौभाग्यशाली रहने वाला है.करियर के मामले में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. आपकी कोई इच्छा पूरी हो सकती है. धन के स्त्रोत बढ़ेंगे. आपको तनाव से मुक्ति मिलेगी.

Shukra Uday rashifal Astrology Shukra Uday zodiac signs Shukra Uday significance Shukra Uday 2022 Shukra Uday horoscope venus rising
Advertisment