New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/19/lunar-and-solar-eclipse-calendar-1-80.jpg)
Eclipse 2023( Photo Credit : Social Media )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Eclipse 2023( Photo Credit : Social Media )
Eclipse 2023 : हाल में वर्ष 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2022 ) सभी ने देखा. इस दौरान भारत के कई शहरों में लोगों ने इस खगोलिय घटना का नजारा देखा. वहीं आने वाले वर्ष यानी 2023 में एक बार फिर ग्रहण पड़ने वाले हैं. अगले साल कुल चार ग्रहण पड़ रहे हैं. इनमें दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण लगेंगे. आइए जानते हैं कब पड़ेंगे ये ग्रहण और कहां देंगे दिखाई.
सूर्य ग्रहण
हिंदू पंचाग में साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण दिनांक 20 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को सुबह 07 बजकर 04 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक लगेगा. सूर्य ग्रहण में मेष राशि का ग्रह गोचर होने से ये मेष, कर्क, तुला और मकर राशि को प्रभावित कर सकता है. बात करें साल के दूसरे सूर्य ग्रहण की तो साल का दूसरा सूर्य ग्रहण दिनांक 14 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को लगने वाला है.
चंद्र ग्रहण
अगले साल के चंद्र ग्रहण की बात करें तो, दिनांक 5 मई 2023 दिन शुक्रवार को अगला चंद्र ग्रहण लगने वाला है, वहीं साल का दूसरा चंद्र ग्रहण दिनांक 29 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को लगेगा, वहीं भारत में अगला चंद्र ग्रहण दिनांक 7 सितंबर 2025 को लगेगा.
सूर्य और चंद्र ग्रहण कैसे लगता है?
सूर्य ग्रहण तब लगता है, जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चंद्रमा आ जाता है, जिससे सूरत की रोशनी धरती पर नहीं पहुंचती है.
चंद्र ग्रहण तब लगता है जब चांद और सूर्य के बीच पृथ्वी आ जाती है, उस समय चांद पृथ्वी की साया से ढक जाता है.
कहां कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण?
अगले साल सूर्य घ्रहण ऑस्ट्रेलिया, हिंद महासागर,दक्षिण और पूर्व एशिया इसके अलावा अंटार्कटिका में दिखेगा, वहीं भारत में सूर्य ग्रहण नहीं दिखाई देगा और ना ही इसका कोई सूतक काल माना जाएगा.
कहां कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण?
चंद्र ग्रहण एशिया, अफ्रीका, उत्तर और दक्षिण अमेरिका, अटलांटिका, आर्कटिक इसके अलावा हिंद महासागर में दिखेगा.वहीं भारत में चंद्र ग्रहण की बात करें, तो 07 सितंबर 2025 को पूर्ण चंद्र ग्रहण दिखाई देगा.