Shukra gochar 2023 : इस दिन शुक्र करेंगे वृष राशि में गोचर, इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव

दिनांक 6 अप्रैल दिन गुरुवार को सुख-सुविधा के कारक ग्रह शुक्र वृष राशि में गोचर करने वाले हैं.

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Shukra gochar 2023

Shukra gochar 2023( Photo Credit : Social Media )

Shukra gochar 2023 : दिनांक 6 अप्रैल दिन गुरुवार को सुख-सुविधा के कारक ग्रह शुक्र वृष राशि में गोचर करने वाले हैं. ये सुबह 11:10 मिनट पर गोचर करेंगे. दिनांक 2 मई तक वृष राशि में शुक्र ग्रह रहेंगे. उसेक बाद वह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र के वृष राशि में गोचर करने से कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनके ऊपर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में शुक्र के गोचर से किन राशि को सतर्क रहना है, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Surya Grahan 2023 : इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें कब तक रहेगा इसका प्रभाव

शुक्र गोचर से इन राशियों को रहना होगा सतर्क 

1. मिथुन राशि 
मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र गोचर फिजूलखर्च लेकर आया है. इस समय आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. पारिवारिक जीवन भी प्रभावित हो सकता है. आपको नया जॉब मिल सकता है. धैर्य बनाएं, आपके सभी काम संपन्नता के साथ होंगे. धार्मिक यात्रा करना पड़ सकता है. 

2. तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए शुक्र गोचर धन  संकट लेकर आया है. आपको धन की कमी हो सकती है. इस माह आपको बहुत संभलकर चलना पड़ेगा. कहीं भी निवेश करने से बचें. अपनी सेहत का खास ख्याल रखें. खानापान समय पर करें. 

3. धनु राशि 
धनु राशि वालों के लिए शुक्र गोचर शुभ नहीं है. आर्थिक पक्ष और लव लाइफ में समस्याएं उत्पन्न हो सकती है. वाद-विवाद की स्थिति बन रही है. इस समय अपना दिमाग शांत रखें. लोगों से बातचीत करने से बचें. संयम रखने की आवश्यकता है.  

4.मीन राशि 
मीन राशि वालों के लिए शुक्र गोचर नकारात्मक माना जा रहा है. नौकरीपेशा लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अभी आप जहां भी काम कर रहे हैं, वहां फोकस बनाएं रखें. अभी जॉब बदलने के लिए समय अनुकूल नहीं है. अपनी वाणी पर संयम रखें. 

venus transit in taurus news nation videos shukra gochar 2023 negative effects Shukra Gochar 2023 date news-nation shukra gochar 2023 april 6th shukra gochar 2023 date time Shukra Gochar 2023 news nation live tv news nation live
      
Advertisment