Surya Grahan 2023 : इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें कब तक रहेगा इसका प्रभाव

दिनांक 20 अप्रैल दिन गुरुवार को साल का पहला सूर्यग्रहण लगने वाला है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Surya Grahan 2023

Surya Grahan 2023( Photo Credit : Social Media )

Surya Grahan 2023 : दिनांक 20 अप्रैल दिन गुरुवार को साल का पहला सूर्यग्रहण लगने वाला है. जिसे दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में देखने को मिलेगा. सूर्य ग्रहण का असर व्यक्ति पर अनुकूल के साथ-साथ प्रतिकूल भी पड़ेगा. वहीं वैदिक ग्रंथों में ग्रहण ज्ञान के जनक अत्रि मुनि है. जिन्होंने सबसे पहले इस खगोलीय घटना का ज्ञान सभी लोगों को दिया था. इसका वर्णन ऋग्वेद में है. हालांकि भारत में ये सूर्यग्रहण दिखाई नहीं देगा. लेकिन इसका असर हर व्यक्ति के जीवन में देखने को मिलेगा. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि सूर्य ग्रहण कब लगेगा, इसका प्रभाव कब तक रहेगा. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Mahavir Jayanti 2023 Wishes: अपनों को महावीर जयंती पर भेंजे ये खास संदेश

जानें कब लगेगा सूर्य ग्रहण और कब तक इसका प्रभाव रहेगा
अप्रैल माह में सूर्य ग्रहण दिनांक 20 को सुबह 07 बजकर 05 मिनट से शुरु होगा. जिसमें ग्रहण का खग्रास 08 बजकर 07 मिनट पर होगा और सूर्य ग्रहण का मध्य सुबह 09 बजकर 45 मिनट पर पड़ेगा. ग्रहण की समाप्ति 12 बजकर 29 मिनट पर होगी. वहीं सूर्य ग्रहण की अवधि कूल 05 घंटे 24 मिनट की होगी. सूर्य ग्रहण भारत के लोग नहीं देख पाएंगे. ये मध्य दक्षिण और उत्तरी अमेरिका से होकर गुजरेगा.

ये भी पढ़ें - Surya Rashi Parivartan 2023: सूर्य का मेष राशि में गोचर, चमकेगी इन राशियों की किस्मत

भारत के लोगों पर नहीं पड़ेगा सूर्य ग्रहण का असर 
एक साल में एक से ज्यादा ग्रहण लगना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसा संयोग महाभारत के समय बना था, जिसके कारण महायुद्ध हो गया था. बता दें, इस साल राजनीतिक मामलों में काफी उथल-पुथल देखने को मिलेगा. लेकिन भारत में इसक असर नहीं पड़ेगा. वहीं सूर्य ग्रहण जहां-जहां दिखाई देगा, वहां इसका असर अवश्य पड़ेगा. 

ये भी पढ़ें - Surya Grahan 2023: लगने वाला है साल का पहला सूर्य ग्रहण, 4 राशि वाले हो जाएं सावधान

HIGHLIGHTS

  • जानें कब लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण
  • यहां दिखाई देगा सूर्यग्रहण
  • जानें क्या पड़ेगा प्रभाव 
साल का पहला सूर्यग्रहण surya grahan 2023 सूर्य ग्रहण 2023 surya grahan date and time news nation videos surya grahan 2023 सूर्यग्रहण कब है news nation live tv news nation live
      
Advertisment