Shri Ganesh ji Mantra: बुधवार को करें इन मंत्रों का जाप, हर विघ्न होंगे दूर

हिंदू पंचाग में हर सप्ताह किसी न किसी देवी-देवता का दिन होता है

author-image
Aarya Pandey
New Update
Shri Ganesh ji Mantra:

Shri Ganesh ji Mantra( Photo Credit : Social Media )

Shri Ganesh ji Mantra 2022 : हिंदू पंचाग में हर सप्ताह किसी न किसी देवी-देवता का दिन होता है, अगर इनकी पूजा विधिवत की जाती है, तो उन्हें हर काम में सफलता मिलती है. वहीं अगर बात करें दिन बुधवार की, तो बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. बुधवार को भगवान गणेश की पूजा करने से सभी विघ्न दूर हो जाते हैं और आपकी सारी मनोकामना पूरी हो जाती है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में अष्टविनायक के कुछ मंत्रों के बारे में बताएंगे, जिनका जाप करने से जीवन की सारी बाधाएं, सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं और आपके सारे बिगड़े हुए काम पूरे हो जाते हैं.  

Advertisment

भगवान गणेश का ध्यान कर पूजा शुरु करें, उसके बाद भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करें और गणेश स्तुति का जाप करें. 

ये भी पढ़ें-Rahu 2023 : इन पांच राशियों को राहु कर सकता है परेशान, प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय

अष्टविनायक मंत्रों का करें जाप-

1.कार्य संपन्न करने के लिए 
अगर आप अपने काम सफलता पाना चाहते हैं, तो नियमित रुप से इस मंत्र का करें जाप
वक्र तुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ:।
निर्विघ्नं कुरु मे देव शुभ कार्येषु सर्वदा॥

2.अपना भाग्य जगाने के लिए करें इस मंत्र का जाप
नमामि देवं सकलार्थदं तं सुवर्णवर्णं भुजगोपवीतम्ं।
गजाननं भास्करमेकदन्तं लम्बोदरं वारिभावसनं च॥

3.अगर आपके काम में बार-बार बाधा उत्पन्न होती है, तो करें इस मंत्र का जाप
एकदन्तं महाकायं लम्बोदरगजाननम्ं।
विध्ननाशकरं देवं हेरम्बं प्रणमाम्यहम्॥

4.शत्रु से विजय पाने के लिए करें इस मंत्र का जाप
द्वविमौ ग्रसते भूमिः सर्पो बिलशयानिवं।
राजानं चाविरोद्धारं ब्राह्मणं चाप्रवासिनम्॥

5.अगर आपके जीवन से दुख जाने का नाम नहीं ले रहा है, तो करें इस मंत्र का जाप
गजाननं भूतगणादिसेवितं कपित्थजम्बूफलचारु भक्षणम्ं।
उमासुतं शोकविनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपङ्कजम्॥

6.परिवार की सुरक्षा के लिए करें इस मंत्र का जाप
रक्ष रक्ष गणाध्यक्ष रक्ष त्रैलोक्यरक्षकं।
भक्तानामभयं कर्ता त्राता भव भवार्णवात्॥

ये भी पढ़ें-Kali Mirch Ke Upay 2022 : अगर आपकी कुंडली में है शनि दोष, तो काली मिर्च के करें ये अचूक उपाय

7. भगवान गणेश की वंदना के लिए करें इस मंत्र का जाप
केयूरिणं हारकिरीटजुष्टं चतुर्भुजं पाशवराभयानिं।
सृणिं वहन्तं गणपं त्रिनेत्रं सचामरस्त्रीयुगलेन युक्तम्॥

Religion news nation news nation live tv news nation videos ganesha ji puja ganesha stuti shri ganesha mantra Lord Ganesha mantra news nation live tv ganesha stotra spiritual
      
Advertisment