Shoes-Slippers Stolen From Temple Is Auspicious: आपके के भी मंदिर से जूते चप्पल हो जाते हैं चोरी, तो समझ लें आपको मिलने वाली है ये बड़ी खुशखबरी

Shoes-Slippers Stolen From Temple Is Auspicious: अगर आपके भी कभीमंदिर से जूते चप्पल चोरी हुए हैं तो चोर को कोसने के बजाय खुश हो जाइए. क्योंकि यह एक शुभ संकेत कहलाता है. आइये जानते हैं इसके पीछे का तथ्य.

Shoes-Slippers Stolen From Temple Is Auspicious: अगर आपके भी कभीमंदिर से जूते चप्पल चोरी हुए हैं तो चोर को कोसने के बजाय खुश हो जाइए. क्योंकि यह एक शुभ संकेत कहलाता है. आइये जानते हैं इसके पीछे का तथ्य.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Shoes-Slippers Stolen From Temple Is Auspicious

मंदिर से जूते चप्पल चोरी होना दिला सकता है आपको छप्पर फाड़ धन ( Photo Credit : Social Media)

Shoes-Slippers Stolen From Temple Is Auspicious: अक्सर बहुत से लोगों के साथ कभी ना कभी ऐसा हुआ होगा कि आप मंदिर के बाहर अपने जूते-चप्पल उतारकर दर्शन करने गए हों और वापस आने पर आपके जूते-चप्पल वहां से चोरी हो गए. इस बात से लोग मन ही मन बहुत परेशान होते हैं. लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसे एक शुभ शकुन माना गया है. यदि शनिवार के दिन आपके मंदिर में से जूते-चप्पल चोरी हो जाएं तो यह आपके जीवन में एक अच्छे परिवर्तन की ओर इशारा करता है. तो आइए जानते हैं शनिवार के दिन मंदिर में से आपके जूते-चप्पल गायब होने के पीछे क्या है मान्यता.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Gas Stove Vastu Tips For Money: गैस का चूल्हा दूर करेगा पैसों से जुड़ी हर परेशानी, रातों रात मिल जाएगी आर्थिक संकट से हमेशा के लिए निजात

1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मान्यता है कि पैरों में शनि का वास होता है इसलिए चमड़े के जूते-चप्पल का संबंध भी शनि ग्रह से माना गया है. वहीं कहा जाता है कि शनिवार के दिन जूते-चप्पल दान करने से कुंडली में शनि ग्रह को मजबूती मिलती है. कई लोग तो इसी कारण अपने जूते+चप्पल जानकर शनिवार के दिन मंदिरों में छोड़कर आ जाते हैं. ताकि शनिदेव की कृपा उन पर बनी रहे.

2. मान्यता है कि यदि कुंडली में शनि की स्थिति अशुभ हो तो व्यक्ति को जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है और बनते काम भी बिगड़ जाते हैं. इसलिए यदि आपके शनिवार के दिन मंदिर में से जूते-चप्पल चोरी हो जाते हैं तो समझ लीजिए कि आपको अपने कार्यों में सफलता मिलने वाली है. साथ ही आपकी जीवन के अन्य कष्ट भी दूर होने वाले हैं.

Astrology Jyotish Shastra shubh sanket mandir se jute chori hona mandir ke bahar se chappal chori hona auspicious signs symbols मंदिर से जूते चोरी होना मंदिर से जूते चोरी होना शुभ संकेत मंदिर से जूते चोरी होने का मतलब
      
Advertisment