Advertisment

Shiv Ji Ke Upay: इस तरह भगवान शिव को करें प्रसन्न, ये हैं मालामाल बनाने वाले सरल उपाय 

Shiv Ji Ke Upay: सोमवार का दिन भगवान शिव की आराधना के लिए शुभ माना जाता है. इस दिन कुछ उपाय करके आप अपनी समस्याओं का समाधान भी पा सकते हैं.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Shiv Ji Ke Upay

shiv ji ke upay ( Photo Credit : social media )

Advertisment

Shiv Ji Ke Upay: भगवान शिव को भोला कहा जाता है. अपने नाम की तरह वो भी बहुत ही सरल और साफ मन के हैं. आप सच्चे दिल से उन्हें याद करते हैं तो वो आपकी बात जरूर सुनते हैं. मान्यताओं के अनुसार अगर आप भगवान शिव के ये उपाय करते हैं तो इससे आपको मनचाह वरदान मिलता है. आपकी नौकरी नहीं लग रही या शादी नहीं हो रही, बीमारियां पीछा नहीं छोड़ रही या फिर पापों से मुक्ति पाना चाहते हैं आप भगवान शिव का नाम लें. खासकर सोमवार के दिन ये उपाय करें तो आपको किसी भी समस्या से छुटकारा मिल सकता है. शिव जी के ये उपाय क्या हैं आइए जानते हैं. 

क्या आमदनी नहीं बढ़ रही? 

किसी भी शुभ सोमवार के दिन घर में पारद शिवलिंग की स्थापना करें और उसका विधि से पूजन करें. इसके बाद नीचे लिखे मंत्र का 108 बार जप करें- ऐं ह्रीं श्रीं ऊं नम: शिवाय: श्रीं ह्रीं ऐं

प्रत्येक मंत्र के साथ बिल्वपत्र पारद शिवलिंग पर चढ़ाएं. बिल्वपत्र के तीनों दलों पर लाल चंदन से क्रमश: ऐं, ह्री, श्रीं लिखें. अंतिम 108 वां बिल्वपत्र को शिवलिंग पर चढ़ाने के बाद निकाल लें और उसे अपने पूजन स्थान पर रखकर प्रतिदिन उसकी पूजा करें. ऐसा करने से व्यक्ति की आमदानी में इजाफा होता है.

क्या आपको संतान सुख नहीं मिल रहा? 

किसी भी दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव का पूजन करें। इसके बाद गेहूं के आटे से 11 शिवलिंग बनाएं. अब प्रत्येक शिवलिंग का शिव स्त्रोत पढ़ते हुए जलाभिषेक करें. इस प्रकार 11 बार जलाभिषेक करें. उस जल का कुछ भाग प्रसाद के रूप में ग्रहण करें. यह प्रयोग लगातार 21 दिन तक करें. गर्भ की रक्षा के लिए और संतान प्राप्ति के लिए गर्भ गौरी रुद्राक्ष भी धारण करें. इसे किसी शुभ दिन शुभ मुहूर्त देखकर धारण करें.

क्या बीमारी ठीक होने का नाम नहीं ले रही ?

किसी सोमवार को पानी में दूध व काले तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें. अभिषेक के लिए तांबे के बर्तन को छोड़कर किसी अन्य धातु के बर्तन का उपयोग करें. 

अभिषेक करते समय ऊं जूं स: मंत्र का जाप करते रहें. इसके बाद भगवान शिव से रोग निवारण के लिए प्रार्थना करें और प्रत्येक सोमवार को रात में सवा नौ बजे के बाद गाय के सवा पाव कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करने का संकल्प लें. इस उपाय से बीमारी ठीक होने में लाभ मिलता है. लेकिन डॉक्टर की सलाह जरुर लें. उसके साथ उपाय करने से जल्द आराम मिलता है.

यह भी पढ़ें: ShivPuran ke Upay: सोमवार के दिन करें ये उपाय, सारे संकटों का होगा निवारण

पाप से मुक्ति चाहते हैं ?

सोमवार के दिन शिवजी को तिल चढ़ाने से पापों का नाश हो जाता है.

क्या आपकी बेटी की शादी नहीं हो रही ? 

अगर लड़की की शादी में रूकावट आ रही हो तो, 5 नारियल लें भगवान शिव के फोटो के आगे रखकर “ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नामः” मंत्र का पांच माला जाप करें. फिर वो सारे नारियल शिवजी के मंदिर में चढ़ा दें. जल्द शादी के योग बन जाएंगे. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।) 

Religion News in Hindi Religion Religion News Somwar Totke somwar achuk upay lord-shiva Shiv ji Ke Upay somwar upay
Advertisment
Advertisment
Advertisment