New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/13/mahavir-bhagwan-35.jpg)
Mahavir Jayanti 2022 Wishes( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Mahavir Jayanti 2022 Wishes( Photo Credit : Twitter)
कल महावीर जयंती (mahavir jayanti 2022) का पर्व देशभर में धूम-धाम से मनाया जाएगा. ये जैन धर्म (jain religion) का एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है. इस दिन जैन मंदिरों में जैनधर्म के 24वें तीर्थंकर श्री महावीर भगवान जी (lord mahavir 24th trithankar) के जन्म कल्याणक का उत्सव मनाया जाता है. इस साल महावीर जयंती 14 अप्रैल को मनाई जा रही है. वर्तमान शासन नायक अहिंसा परमो धर्म का संदेश देने वाले भगवान महावीर के जन्मदिवस का ये दिन बहुत ही खास होता है. इस दिन महावीर चालीसा का पाठ लोग घरों में करवाते हैं. इस दिन सभी एक दूसरे को बधाई देते हैं. तो, चलिए आपको बताते हैं कि इस मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को क्या संदेश (mahavir jayanti 2022 sandesh) भेज सकते हैं.
महावीर जयंती पर भेजें ये शुभकामना संदेश (Mahavir Jayanti 2022 wishes)
सेवा सीखनी हो तो श्रवण से सीखो
मर्यादा सीखनी हो तो राम से सीखों
अहिंसा सीखनी हो तो बुद्ध से सीखो
मित्रता सीखनी हो तो भगवान कृष्ण से सीखो
लक्ष्य सीखनी हो तो एकलव्य से सीखो
दान सीखनी हो तो कर्ण से सीखो
और तपस्यासीखनी हो तो महावीर से सीखो
Mahavir jayanti 2022
यह भी पढ़े : Name Astrology Prediction: इस अक्षर से शुरू होता है जिन लड़कों का नाम, पत्नी पर लुटाते हैं बेइंतहां प्यार
महावीर जिनका नाम है,
पलीताना जिनका धाम है,
अहिंसा जिनका नारा है,
ऐसे त्रिशला नंदन को
लाख प्रणाम हमारा है.
महावीर जयंती 2022 की शुभकामनाएं
यह भी पढ़े : Gemstone: ये रत्न पहनते ही बदल जाता है नसीब, हासिल होती है प्रसिद्धि और बेशुमार दौलत
क्रोध को शांति से जीतें,
दुष्ट को साधुता से जीतें,
कृपण को दान से जीतें,
असत्य को सत्य से जीतें
महावीर जयंती मंगलमय हो
Happy Mahavir Jayanti 2022