Shani Vakri Chal 2023 : शनि होंगे कुंभ राशि में वक्री, इन 5 राशि वालों पर होगा नकारात्मक असर

हर जातक पर उसकी कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति का खासा असर पड़ता है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Shani Vakri Chal 2023

Shani Vakri Chal 2023( Photo Credit : Social Media )

Shani Vakri Chal 2023 :  हर जातक पर उसकी कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति का खासा असर पड़ता है. जो सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह से प्रभावित करता है. वहीं शनि नौ ग्रहों में सबसे धीमी चलने वाले ग्रह माने जाते हैं. ये एक राशि में करीब ढाई साल तक रहते हैं. शनि को कर्मफदाता कहा जाता है. क्योंकि इनके पास हर व्यक्ति के अच्छे और बुरे कर्मों का हिसाब होता है, वह व्यक्ति को उनके कर्मों के हिसाब से उसका फल देते हैं. अभी फिलहाल शनि कुंभ राशि में मौजूद हैं. आने वाले दिनांक 17 जून को रात 10 बजकर 48 मिनट पर शनि कुंभ राशि में वक्री हो जाएंगे. अब इस स्थिति में शनि दिनांक 04 नवंबर को सुबह 08 बजकर 26 मिनट तक रहेंगे. फिर मार्गी हो जाएंगे. जिससे 5 राशियां प्रभावित होंगी. तो ऐसे मं आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि शनि के वक्री होने से कौन से ऐसे 5 राशि हैं, जिन्हें सावधान रहने की आवश्यकता है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Vish Yog 2023 : अगर आपकी कुंडली में है विष योग, तो जरूर करें महाउपाय, वरना जिंदगी भर करना पड़ेगा संघर्ष

इन 5 राशियों को रहना होगा सावधान 

1. मेष राशि 
मेष राशि के जातकों के लिए शनि की उल्टी चाल परेशानियां लेकर आया है. आपके काम में रुकावटें आ सकती है. धन हानि होने की भी संभावना है. पति-पत्नी के बीच तनाव भरा माहौल रहेगा. किसी बात से वाद-विवाद में हो सकता है. इसलिए सावधान रहें. 

2. वृष राशि 
वृष राशि के जातकों के लिए शनि की वक्री चाल नकारात्मक प्रभाव लेकर आया है. आपको कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यस्थल पर तनाव भरा माहौल रहेगा. व्यापार में नुकसान होने की भी संभावना है. सेहत को लेकर सचेत रहें. 

3. कर्क राशि 
कर्क राशि वालों की कुंडली में अभी शनि की ढैय्या चल रही है. इस कारण शनि की वक्री इनके लिए अशुभ माना जा रहा है. आपको धन हानि होने की भी संभावना है. वाद-विवाद का सामना करना पड़ सकता है. आपको अन्य कई समस्याएं भी झेलनी पड़ सकती है. 

4. तुला राशि 
तुला राशि वालों के लिए शनि का वक्री होना आपके लिए मुश्किलें लेकर आया है. आपको कार्यस्थल पर सतर्क रहने की आवश्यकता है. व्यक्ति को व्यापार में परेशानियां झेलनी पड़ सकती है. सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है. 

5. कुंभ राशि 
कुंभ राशि वालों के लिए शनि का वक्री होना नकारात्मक प्रभाव लेकर आया है. आपको शारीरिक और मानसिक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है. अपने करियर को लेकर जागरुक रहें और अपना काम सावधानी से करें. 

shani ho rahe vakri shani ka vakri shani ki ulti chal news nation videos news-nation news nation live tv news nation live
      
Advertisment