/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/22/shani-dev-1-82.jpg)
Shani Jayanti 2025 Wishes
Shani Jayanti 2025 Wishes: शनि जयंती हर साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या को मनाई जाती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस साल शनि जयंती 27 मई 2025 को मनाई जा रही है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य और छाया के पुत्र शनिदेव का जन्म ज्येष्ठ मास की भाग्य तिथि को हुआ था. इसलिए इस दिन उनकी पूजा का विशेष महत्व माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्याय का ग्रह माना गया है. शनिदेव व्यक्ति को उसके कर्मों के आधार पर फल देते हैं, लेकिन शनि महाराज की कृपा से व्यक्ति को अपने सभी कार्यों में पूर्ण सफलता शीघ्रता से प्राप्त होती है.
ऐसा माना जाता है कि शनि जयंती के दिन अगर प्रभु की पूजा की जाए और विधि-विधान से दान-पुण्य किया जाए तो साढ़ेसाती, शनि दोष आदि दूर हो जाते हैं. इसके अलावा शनि जयंती के इस खास मौके पर सभी लोग एक-दूसरे को शनि जयंती पर्व की शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में अगर आप भी संदेशों के जरिए शनि जयंती की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये मैसेज खास हो सकते हैं...
शनि जयंती पर अपनों को इन संदेशों से दें शुभकामनाएं-
ऊँ शं शनैश्चाराय नमः
सभी को शनि जयंती की शुभकामनाएं 2025.
हाथ जोड़कर हम खड़े हैं बनके भिखारी तेरे दर पर,
दया करो हे न्याय के देवता आए हम शरण तिहारी.
तुमको सब कहते हैं 09 ग्रहों में दंडनायक,
क्योंकि तुम हो कर्मों के फल दाता.
आप सभी को शनि जयंती की शुभकामनाएं 2025.
जय-जय शनिदेव सुनहु विनय महाराज.
करहुं कृपा हे रवि तनय, राखहु जग की लाज.
आप सभी को शनि जयंती की शुभकामनाएं 2025.
हे न्याय के देव तेरी हमेशा जय जय कार हो,
नीलवर्ण की छवि तुम्हारी, ग्रह मंडल के तुम बलिहारी हो.
तेरे चरण में शरणागत है देवलोक और जग सारा
आप सभी को शनि जयंती की शुभकामनाएं 2025.
Shani Jayanti 2025: शनि जयंती पर भूलकर भी न करें ये काम, शनिदेव हो सकते हैं नाराज
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन केधर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)