Shani Jayanti 2025: हिन्दू पंचांग के अनुसार शनि जयंती इस साल 27 मई 2025 दिन मंगलवार को मनाई जाएगी. यह दिन न्याय के देवता शनि देव के जन्मोत्सव का प्रतीक है. कहा जाता हैं कि शनिदेव व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार ही फल देते हैं, चाहे वह अच्छे हों या बुरे. ऐसे में अगर आपके जीवन में लगातार बाधाएं आ रही हैं, आर्थिक तंगी बनी हुई है या मानसिक शांति नहीं मिल पा रही है तो जरूरी है कि हम शनिदेव की नाराजगी के कारणों को समझें और उससे मुक्ति पाने का प्रयास करें. ऐसे में हम आपको इस लेख में बताएंगे कि वो कौन से काम हैं जिन्हें शनि जयंती पर करने से शनिदेव नाराज हो सकते हैं...
शनि जयंती पर भूलकर भी न करें ये गलती-
-शनि जयंती के दिन मांस, मदिरा या किसी भी तरह का तामसिक भोजन करना अशुभ माना जाता है. शनि जयंती के दिन केवल सात्विक और शुद्ध शाकाहारी भोजन ही खाएं.
-शनि जयंती पर शनि देव पर तेल चढ़ाना शुभ माना जाता है, लेकिन गंदा या पुराना तेल चढ़ाने बचना चाहिए. न्याय के देवता शनिदेव को सरसों के तेल का दीपक जलाएं और तेल का दान शुद्ध मन से करें.
-इस दिन गरीबों, जरूरतमंदों या पशु-पक्षियों के प्रति कठोर व्यवहार करने से शनिदेव नाराज हो सकते हैं. इस दिन यथासंभव सेवा करें, दूसरों की मदद करें और सभी से सम्मानपूर्वक जुड़ें.
शनि जयंती पर कैसे करें शनि देव को खुश-
-शनि जयंती पर न्याय के देवता शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
-इस दिन शनिदेव की प्रतिमा पर काले उड़द, काले तिल, सरसों का तेल, काले कपड़े या काला छाता दान करें.
-शनि जयंती पर “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें.
-इस दिन शनि मंदिर में जाकर शांति और श्रद्धा से प्रार्थना करें.
-शनि जयंती के दिन इन उपायों को करने से साढ़ेसाती, ढैय्या और अन्य कष्टों से राहत मिल सकती है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)