/newsnation/media/media_files/2025/08/28/september-2025-vrat-tyohar-2025-08-28-18-27-00.jpg)
September 2025 Vrat Tyohar
September 2025 Vrat Tyohar List: अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से सितंबर साल का 9वां महीना होता है. सितंबर में अश्विन और भाद्रपद महीने का संयोग रहता है. इस महीने में जहां पितरों को श्रद्धांजलि दी जाती है, तो वहीं इस महीने में जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा और उनके नौ रूपों की पूजा की जाती है. साथ ही उनके निमित्त नवरात्रों का व्रत रखा जाता है. वहीं इस साल चंद ग्रहण भी दिखाई देगा. आइए आपको बताते हैं कि इस महीने में कौन से बड़े व्रत और त्योहार आने वाले हैं.
3 सितंबर- परिवर्तिनी एकादशी
इस दिन भगवान विष्णु निद्रा में करवट बदलते हैं. इस दिन व्रत करने वालों को मोक्ष की प्राप्ति होती है.
4 सितंबर- वामन जयंती
5 सितंबर- प्रदोष व्रत, ओणम
इस दिन शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी के साथ ही ओणम है. जिसे दक्षिण भारत में उल्लास के साथ मनाया जाता है.
6 सितंबर - गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी
इस दिन गणपति बप्पा को विदा किया जाता है और विष्णु भगवान की पूजा की जाती है.
7 सितंबर - भाद्रपद पूर्णिमा व्रत, चंद ग्रहण
यह साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण होगा.
8 सितंबर- पितृ पक्ष शुरू
इस दौरान धरती पर पितरों का आगमन होता है और उनका श्राद्ध किया जाता है.
10 सितंबर - विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी
14 सितंबर - जीवित्पुत्रिका व्रत
17 सितंबर- इंदिरा एकादशी, कन्या संक्रांति
इस शुभ अवसर पर सूर्य देव राशि परिवर्तन करेंगे. इसके साथ ही इस दिन विश्वकर्मा पूजा की जाती है.
18 सितंबर 2025 - गुरु पुष्य योग
19 सितंबर 2025 - मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत
21 सितंबर 2025 - सर्व पितृ अमावस्या
ये दिन पितृ पक्ष का आखिरी दिन होता है, इस दिन पितरों का श्राद्ध कर्म किया जाता है.
22 सितंबर 2025 - शारदीय नवरात्रि शुरू, घटस्थापना
इस दिन से मां दुर्गा की पूजा के 9 दिन शारदीय नवरात्रि शुरू हो जाते हैं.
25 सितंबर- विनायक चतुर्थी
30 सितंबर- अष्टमी तिथि
इस दिन शारदीय नवरात्र के अष्टमी दिन जगत जननी मां दुर्गा की पूजा की जाएगी और भक्त अपने व्रत खोलेंगे.
ये भी पढ़ें- क्यों होता है गणपति बप्पा का विसर्जन, जानिए इसके पीछे की वजह
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)