क्यों होता है गणपति बप्पा का विसर्जन, जानिए इसके पीछे की वजह

Ganesh Visarjan 2025: गणेश चतुर्थी पर जिस तरह बप्पा की स्थापना होती है. उसी तरह 10 दिन बाद बप्पा का विसर्जन भी किया जाता है. लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है. आइए आपको बताते हैं.

Ganesh Visarjan 2025: गणेश चतुर्थी पर जिस तरह बप्पा की स्थापना होती है. उसी तरह 10 दिन बाद बप्पा का विसर्जन भी किया जाता है. लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है. आइए आपको बताते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Ganesh Visarjan

Ganesh Visarjan 2025

Ganesh Visarjan 2025: गणपति बप्पा 27 अगस्त 2025 से घर और पंडालों में विराजने वाले हैं. वहीं गणेश चतुर्थी का त्योहार 10 दिनों का होता है. मान्यता है कि इस दौरान बप्पा भक्तों की सारी परेशानी दूर करते हैं. गणेश उत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी पर होता है. इस दिन गणेश विसर्जन किया जाता है. वहीं शास्त्रों के मुताबिक विसर्जन क्यों होता है. गणेश चतुर्थी के मौके पर आइए आपको बताते हैं और यह भी बताते हैं कि इसका महाभारत काल से क्या संबंध है. 

कब है बप्पा का विसर्जन

Advertisment

गणेश उत्सव के दसवें दिन बप्पा को विदाई दी जाती है. इस साल गणेश विसर्जन 6 सितंबर 2025 को है. इस दिन अनंत चतुर्दशी मनाई जाएगी.

क्या है इसका संबंध

महर्षि वेदव्यास जब महाभारत लिखने के लिए एक गुणी लेखक को ढूंढ रहे थे तो गणेशजी ने इसके लिए हामी भरी लेकिन उन्होंने शर्त भी रखी कि जब तक महर्षि बिना रुके बोलेंगे वे भी लगातार लिखते रहेंगे. वेदव्यास ने गणेश चतुर्थी के दिन से महाभारत की कथा सुनानी प्रारंभ की थी. गौरी पुत्र गणेशजी लगातार 10 दिन तक कथा लिखते रहे.

कथा पूरी होने पर महर्षि वेदव्यास ने आंखें खोली, तो उन्होंने देखा कि बिना रुके लगातार अत्यधिक मेहनत के कारण गणेशजी के शरीर का तापमान बढ़ा हुआ है. बप्पा के शरीर के ताप को कमम करने के लिए महर्षि वेदव्यास ने उन्हें एक सरोवर में स्नान कराया. यह अनंत चर्तुदशी का दिन था. धार्मिक मान्यता के अनुसार इसलिए गणेश उत्सव के दिन बाद गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है.

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: क्यों गणेश जी को कहते हैं बप्पा, जानिए उनके इस नाम की कहानी

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.) 

Ganesh Visarjan 2025 Ganpati bappa Morya Ganesh Chaturthi 2025 ganesh chaturthi Ganesh Utsav 2025 Religion News in Hindi
Advertisment