Sawan Purnima 2025: इस बार सावन पूर्णिमा का दिन बेहद खास होने वाला है क्योंकि इस दिन कई शुभ योग एक साथ बन रहे हैं. वहीं ज्योतिष की मानें तो इस बार तीन राशियों की किस्मत चमकने वाली है. इसके साथ ही उन्हें धन लाभ भी होगा. वहीं 2025 में सावन पूर्णिमा का त्योहार 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा और इस दिन रक्षाबंधन भी है. इस बार सावन पूर्णिमा के दिन सौभाग्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और श्रवण नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है. जिससे इस पूर्णिमा का महत्व कई गुना बढ़ गया है.
विष्णू और माता लक्ष्मी की पूजा
इस दिन बुध ग्रह का भी उदय हो रहा है. आइए आपको बताते हैं कि किन राशियों की किस्मत चमकेगी. पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन उनकी आराधना करने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
मिथुन
सावन की आखिरी पूर्णिमा मिथुन राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगी. विभिन्न स्रोतों से लाभ प्राप्त होने की संभावना है. इस अवधि में नए लोगों से मुलाकात भी हो सकती है, जो भविष्य में फायदेमंद साबित हो सकती है. नई नौकरी के ऑफर आ सकते हैं. मां लक्ष्मी की आप पर खूब कृपा बरसने वाली है.
कर्क
कर्क राशि वालों को अच्छा मुनाफा होगा. जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. सभी कार्यों में सफलता मिलेगी और जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी. कुल मिलाकर आपका अच्छा समय आने वाला है.
मीन
मीन राशि वालों की आय में वृद्धि होगी. इसके साथ ही बिजनेस करने वाले जातक खूब लाभ कमाएंगे. मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और आय के नए स्रोत बनेंगे. लक्ष्यों की दिशा में अच्छी प्रगति कर पाएंगे. नए कार्य की शुरुआत भी कर सकते हैं. किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी। घर में कोई शुभ काम संपन्न होगा.
ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर भद्राकाल की जगह लगेगा राहुकाल, जानिए क्या है राखी बांधने का सही टाइम
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)