Raksha Bandhan 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल सावन पूर्णिमा पर रक्षाबंधन मनाया जाता है. जो कि इस साल 9 अगस्त को मनाया जाएगा. इस साल रक्षाबंधन पर भद्राकाल का साया नहीं रहने वाला है. लेकिन इस दिन राहुकाल जरूर लगने वाला है. जिसे की ज्योतिष में शुभ नहीं माना जाता है. भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक यह पर्व बड़े ही सम्मान के साथ मनाया जाता है. इस बार रक्षाबंधन का पर्व बिना भद्रा के मनाया जाएगा. वहीं हिंदू धर्म में इसे अशुभ समय माना जाता है. इसलिए राखी बांधने से पहले आप इसका ध्यान जरूर रखें.
इस टाइम ना बांधे राखी
राहुकाल के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है, इसलिए इस दौरान राखी बांधने से बचना चाहिए. पंचांग के मुताबिक, 9 अगस्त को राहुकाल सुबह 9 बजे से लेकर 10.30 बजे तक रहना वाला है. इस दौरान भाई को राखी ना बांधें.
राहुकाल में क्या करें
राहुकाल के दौरान आप ध्यान, जप और साधना कर सकते हैं.
राहुकाल में आप शिव और काल भैरव की उपासना भी कर सकते हैं.
इसके अलावा आप राहुकाल में पढ़ाई-लिखाई भी कर सकते हैं.
वहीं अगर राहुकाल में यात्रा करना जरूरी है तो आप पान, दही या फिर कुछ मीठा खाकर ही निकलना चाहिए.
राहुकाल में क्या ना करें
राहुकाल में कोई भी नया शुभ काम शुरू करने से बचना चाहिए.
इस दौरान आप विवाह, गृह प्रवेश, नया व्यवसाय शुरू करें, वहीं यात्रा करन या महत्वपूर्ण निर्णय लेना आदि न करें.
राहुकाल के दौरान धार्मिक कार्यों जैसे कि यज्ञ या फिर पूजा-पाठ से बचना चाहिए.
वहीं इस दौरान आप किसी भी प्रकार की खरीदारी या लेनदेन से भी बचना चाहिए.
किस भगवान की करें पूजा
मान्यताओं के अनुसार, राहुकाल में भगवान शिव, देवी दुर्गा और भगवान काल भैरव की पूजा करना शुभ मना जाता है. वहीं इस दौरान इन देवी-देवताओं की पूजा करने से राहु के नकारात्मक प्रभाव कम हो सकते है, जिससे जीवन में सुख- शांति का आगमन होता है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)