Sawan Somwar: सावन का महीना शुरू हो चुका है. इसी के साथ भोलेनाथ के भक्त कांवड़ यात्रा पर निकल चुके हैं. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है इस महीने के हर दिन का काफी महत्व है, लेकिन सावन का हर सोमवार अति विशेष महत्व रखता है. इस दिन भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा अर्चना करना शुभ माना जाता है, लेकिन इस बार सावन के पहले सोमवार पर भद्रा का साया मंडर रहा है. इसलिए भद्रा काल में पूजा-अर्चना को वर्जित माना जाता है. बावजूद इसके सोमवार को भी आप भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं. तो चलिए सबसे पहले जानते हैं भद्रा काल और पूजा पाठ का शुभ मुहूर्त.
सावन के पहले सोमवार पर ये है भद्रा काल
सावन का सोमवार भगवान शिव को अति प्रिय है. इसलिए इस दिन भोलेनाथ का व्रत और पूजा-पाठ करने से जातकों को उत्तम फल की प्राप्ति होती है. लेकिन किसी भी पूजा-पाठ से पहले शुभ मुहूर्त जानना भी बेहद जरूरी है. क्योंकि भद्रा काल में कोई भी शुभ कार्य और पूजा पाठ करना अशुभ माना जाता है. ऐसे में पहले जानते हैं सावन के पहले सोमवार के दिन भद्रा काल कब तक है.
पंचांग के मुताबिक, इस बार सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई, 2025 को पड़ रहा है. वहीं दूसरा सोमवार 21 जुलाई को होगा, जबकि सावन का तीसरा सोमवार 28 जुलाई को होगा और 4 अगस्त को सावन का चौथा और आखिरी सोमवार होगा. बता दें कि इस बार सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई 2025 से हुई और इसका समापन 9 अगस्त, 2025 को होगा.
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, इस साल सावन के पहले सोमवार के दिन भद्रा काल का भी साया होगा. रविवार यानी 13 जुलाई को दोपहर के 01.26 बजे से सोमवार यानी 14 जुलाई को देर रात 01.02 बजे तक भद्रा काल होगा.
ये है सावन के पहले सोमवार को पूजा का शुभ मुहूर्त
सावन के पहले सोमवार यानी 14 जुलाई को भोलेनाथ की पूजा का शुभ मुहूर्त भद्रा काल खत्म होने के बाद शुरू होगा, ऐसे में सावन के पहले सोमवार को भद्रा के अशुभ साए का प्रभाव नहीं होगा.
ये है जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त
सावन के पहले सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाने का शुभ मूहूर्त भी जान लीजिए. सावन के पहले सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 16 मिनट से सुबह 05 बजकर 04 मिनट तक होगा. इस शुभ मुहूर्त में शिवलिंग पर जल अर्पित करना अति शुभ होगा. इसके बाद सुबह 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त में शिवलिंग का जलाभिषेक किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Sawan Nag Panchami 2025: कब है नागपंचमी का त्योहार, इस बार पड़ रहा शिववास योग, जानें क्या मिलेगा फायदा
ये भी पढ़ें: सावन के महीने में इन चीजों का दान करना माना जाता है शुभ, भक्तों पर बरसती है भोलेनाथ की कृपा