Sakat Chauth 2023: आज के दिन करें ये आसान उपाय, घर में आएगी सुख-समृद्धि और शांति

आज दिनांक 10 जनवरी 2023 दिन मंगलवार को सकट चौथ है.

आज दिनांक 10 जनवरी 2023 दिन मंगलवार को सकट चौथ है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Sakat Chauth 2023

Sakat Chauth 2023( Photo Credit : Social Media )

Sakat Chauth 2023: आज दिनांक 10 जनवरी 2023 दिन मंगलवार को सकट चौथ है. आज के दिन जो व्यक्ति भगवान गणेश की पूजा करता हैउनके जीवन में सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है और उनके सारे काम बिना किसी विघ्न के पूरे हो जाते हैं. जो व्यक्ति चंद्रमा से जुड़े कुछ उपायों को कर लेते हैं. उनके घर में कभी कोई बाधा नहीं आती है. बप्पा आज के दिन अपने सभी भक्तों पर खास मेहरबान होते हैं और सारी मनोकामनाओं को पूरी कर देते हैं. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि सकट चौथ के दिन किन उपायों को करना बेहद शुभ माना जाता है. जिससे ग्रह दोष के साथ सारी बाधाएं भी दूर हो जाती हैं. 

Advertisment

ये भी पढ़ें-Dream Interpretation : आपके सपने में आ रहे हैं गणपति बप्पा, तो भगवान दे रहे हैं ये शुभ संकेत

आज के दिन करें ये आसान उपाय

1.अगर आपके परिवार पर कोई संकट अकारण आती है, तो आज गणपति पूजा के समय संकटनाशन स्तोत्र का पाठ जरूर करें. इससे आपके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाएंगे और ग्रह दोष भी शांत हो जाएगा. 

2.अगर आप किसी कार्य में सफलता पाना चाहते हैं, तो पूजा के समय भगवान गणेश को मोदक और  दूर्वा की 21 गांठें जरूर चढ़ाएं और चढ़ाने के दौरान 'श्री गणेशाय नमः दुर्वाकुरान समर्पयामि' मंत्र का उच्चारण जरूर करें. इसके अलावा मोदक और दूर्वा भगवान गणेश को बेहद प्रिय है, इससे वह बेहद प्रसन्न होते हैं और सफलता प्राप्ति का आशीर्वाद भी अपने भक्तों को देते हैं. इसके अलावा आप दो हरी इलाइची और दो सुपारी भी चढ़ा सकते हैं.इससे आपके सारे काम बिना किसी बाधा के पूरे होंगे. 

3.अगर आपको हमेशा आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है, तो आपको भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए. पूजा के स्थान पर एक श्री यंत्र में उसके ऊपर सुपारी जरूर रखनी चाहिए. उसका पूजन करने बाद उसे लाल कपड़े में रख देना चाहिए और रात में उस लाल रंग के कपड़े को अपनी तिजोरी में रख दें. इससे धन की आपके जीवन में कभी कमी नहीं होगी और धन संपत्ति में हमेशा बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ें-Sakat chauth 2023 Date: जानिए कब है सकट चौथ, इस विधि से करें भगवान गणेश की पूजा

4. आज संध्या के समय चंद्रमा को अर्घ्य जरूर दें. इससे आपकी मानसिक शांति बनी रहेगी और आप तनाव से मुक्त रहेंगे. 

Sakat chauth 2023 easy jyotish upay news nation videos Sakat chauth Sakat Chauth 2023 date Sakat chauth 2023 Sakat chauth 2023 Astro Tips For ganpati blessings news nation live
Advertisment