Vastu Tips for Inverter: घर में इस जगह पर रखेंगे इनवर्टर, जीवन में कभी नहीं होगी उन्नति...ये है सही दिशा

बिजली के लिए इन्वर्टर (Vastu Tips for Inverter) या जनरेटर का इस्तेमाल करते हैं. पॉवर बैकअप बहुत जरूरी है. इनवर्टर आपके घर में गलत जगह (inverter right direction) रखा हो तो, इसका बड़ा दुष्परिणाम मिलने लगता है.  

बिजली के लिए इन्वर्टर (Vastu Tips for Inverter) या जनरेटर का इस्तेमाल करते हैं. पॉवर बैकअप बहुत जरूरी है. इनवर्टर आपके घर में गलत जगह (inverter right direction) रखा हो तो, इसका बड़ा दुष्परिणाम मिलने लगता है.  

author-image
Megha Jain
New Update
Vastu Tips for Inverter

Vastu Tips for Inverter( Photo Credit : social media)

आजकल बिजली की दिक्कत (remedies for inverter) इतनी ज्यादा होने लगी है कि हर कोई अपने घर में इनवर्टर लगवा रहा है. क्योंकि बिजली के बिना पांच मिनट भी लोग अपना गुजारा नहीं कर पाते. ये घरों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण वस्तु बन गई है. यहां तक कि बिना बिजली के रसोई भी सुचारू रूप से नहीं चल पाती है. बिजली के लिए इन्वर्टर या जनरेटर का इस्तेमाल करते हैं. पॉवर बैकअप बहुत जरूरी है. इनवर्टर आपके घर में गलत जगह (inverter right direction) रखा हो तो, इसका बड़ा दुष्परिणाम मिलने लगता है.  

Advertisment

यह भी पढ़े : Shani Jayanti 2022 Daan Items: शनि जयंती के दिन करेंगे इन चीजों का दान, कष्टों से मिलेगी मुक्ति और बनेंगे धनवान

अगर आप सोच रहे हैं कि आपका करियर ऊंचाईयों तक नहीं पहुंच पा रहा है. जिसके लिए लोग प्रयास भी बहुत करते हैं. इसके लिए आप कई तरह के उपाय भी करते हैं. लेकिन, समझ नहीं पाते हैं कि आखिर आपकी उन्नति क्यों नहीं हो पा रही है. करियर में क्यों इतनी मुश्किलें उत्पन्न हो रही हैं. ऐसी स्थिति में सबसे पहले आपको ये देखना होगा कि कहीं आपने अपने घर का इन्वर्टर उत्तर से उत्तर पूर्व (inverter showroom vastu) के बीच में तो नहीं रखा है. 

यह भी पढ़े : Somvati Amavasya 2022 Upay: सोमवती अमावस्या पर करें ये चमत्कारी उपाय, पितृदोष से मुक्ति पाएं

अगर आप भी अपने करियर के लिए किसी दूसरे पर लगातार निर्भर है. अगर आप हमेशा ही दूसरे की सलाह पर निर्भर रहते हैं. यानी कि दूसरे की बुद्धि से काम कर रहे हैं तो ये अच्छा नहीं होता है. आपको ये देखने की जरूरत है कि आपके घर का इनवर्टर उत्तर और उत्तर पूर्व के बीच में तो नहीं रखा है. क्योंकि शायद आप नहीं जानते होंगे कि उत्तर से ही आपकी सैलरी आती है और उत्तर पूर्व (inverter keeping tips) में आपका नेटवर्क और प्रोडक्टिविटी है. एक बात आप ये अच्छी तरह से समझ लें कि ये सभी चीजें बैकअप प्लान नहीं है. इसलिए, वास्तु में उत्तर से उत्तर पूर्व का क्षेत्र सबसे जरूरी होता है. उत्तर कुबेर का क्षेत्र है, कुबेर को देवताओं का कोशाधिपति कहा जाता है. 

यह भी पढ़े : Achla Ekadashi 2022 Katha: अचला एकादशी पर जानें दान की परंपरा और पढ़ें ये कथा, सुख-समृद्धि का होगा वास और टल जाएगी हर बला

ईशान में रखा इंवर्टर बिगाड़ता है धारणाएं और संतान

इंवर्टर में मुख्य रूप से बैटरी होती है. जो कि तेजाब से भरी होती है. चार्जिंग के दौरान वहां पर तेजाब खौलता रहता है और घातक फ्यूम्स उड़ती रहती है. जो कि उत्तर और उत्तर पूर्व यानी ईशान में बहुत ही घातक परिणाम देने वाली होती है. इसका असर आपके करियर और स्वास्थ्य और मनोविज्ञान पर पड़ता है. अगर शादी के कई साल बाद भी संतान प्राप्त नहीं होती है या आपको बच्चे से जुड़ा कोई तनाव है तो, उत्तर और उत्तर पूर्व का इन्वर्टर घातक होगा.  

यह भी पढ़े : Chanakya Niti: लोगों की जिंदगी में सबसे बड़ी होती है ये पीड़ा, बिना अग्नि के ही देते है जला

कहां रखें इनवर्टर 
अब अगर आप सोच रहे हैं कि इनवर्टर कहां रखें. बता दें कि इंवर्टर को उत्तर से पश्चिम के बीच में रख सकते हैं. इनवर्टर को पश्चिम से लेकर उत्तर पश्चिम तक रखा जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये सहयोग का क्षेत्र होता है. यहां आपको जो भी सहयोग प्राप्त होता है. वह आपके जीवन में किसी भी क्षेत्र का क्यों न हो इसी जोन से प्राप्त होगा.अगर आपकी यहां रखने वाली स्थिति नहीं बनती है तो, आप इसे दक्षिण-पूर्व के मध्य में रख सकते हैं. अगर आपकी यहां रखने की भी स्थिति न बने तो इसे पश्चिम में (inverter showroom vastu)  रखें. 

मान लें कि अगर पश्चिम में भी जगह नहीं है. तो, कुछ बातों का ध्यान रखते हुए इसे उत्तर में रखें. इसके लिए आप बस ध्यान रखें कि इनवर्टर को ट्रॉली बॉक्स में रखें. इसका रंग क्रीम या हरा होना चाहिए. ध्यान रखें कि इसका रंग लाल बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही ट्रॉली में पहिए होने चाहिए जिससे इनवर्टर की पूरी सरफेस जमीन से (vastu tips for inverter) स्पर्श नहीं करेगी.      

vastu tips inverter right color vastu tips inverter placement vastu shastra vastu inverter tips vastu inverter right direction vastu inverter showroom vastu tips inverter zone vastu shastra inverter tips vastu tips vastu inverter remedies वास्तु टिप्स
Advertisment