Raksha Bandhan 2025: भाई-बहन के लिए रक्षाबंधन का त्योहार काफी महत्वपूर्ण होता है, इस दिन भाई की कलाई पर बहन राखी बांधती है और फिर बहन भगवान से भाई की लंबी उम्र की कामना करती है. 9 अगस्त को रक्षाबंधन पर बहने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी. इस साल राखी बांधने के लिए सुबह 5.47 से दोपहर 1.24 तक शुभ मुहूर्त है. ये त्योहार भाई और बहन के बीच के अनमोल रिश्ते को और मजबूत करता है. राखी का धागा सिर्फ एक धागा नहीं बल्कि भावनाओं, प्रेम, सम्मान और विश्वास का प्रतीक है. राखी बांधते समय बहनें भगवान के कुछ मंत्रों का उच्चारण करती है, जिन बहनों को यह नहीं पता वह नीचे इन मंत्रों को देख सकती हैं.
इस मंत्र का करें जाप
येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल: तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि रक्षे माचल माचल:.
अर्थ- दानवीर महाबली राजा बलि जिससे बांधे गए थे, उसी से तुम्हें बांधता हूं. हे रक्षे!(रक्षासूत्र) तुम चलायमान न हो और तुम कभी विचलित न हो, तुम अडिग रहो.
गायत्री मंत्र
ॐ भूर्व भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्॥
अर्थ- हम उस सूर्य के समान तेजस्वी देवता का ध्यान करते हैं, जो हमारी बुद्धि को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करे.
क्यों बोला जाता है ये मंत्र?
हिंदू धर्म में हर शुभ काम करने से पहले मंत्रोच्चारण करने की परंपरा है. मंत्र न केवल आपके मन को शांत करते हैं, बल्कि आपके अंदर पॉजिटिव एनर्जी भी भरते हैं. ऐसे में राखी बांधते समये बोले जाने वाला मंत्र, रक्षा के संकल्प को भगवान से जोड़ता है. ऐसे में राखी धागा मात्र न रहकर रक्षासूत्र बन जाता है.
ये भी पढ़ें- पीरियड में क्या बहनों को बांधनी चाहिए राखी, जानिए इससे जुड़ा हुआ नियम
इस तरफ करें मुंह
राखी बांधते समय भाई का मुंह पश्चिम की रहे और बहन को पूर्व दिशा की ओर मुख रखना चाहिए. फिर राखी से पहले भाई को तिलक लगाएं, फिर मिठाई खिलाएं और राखी बांधें और मंत्र बोलें और अंत में फिर आरती उतारें. याद रहे कि भाई के दाएं हाथ पर राखी बांधी जानी चाहिए.
जब भी हम मंदिर या पूजा पाठ में कलावा बंधवाते हैं तो पुजारी मंत्र जाप करते हुए उसे हमारे हाथ में बांधते हैं. मंत्र का जाप कलावा बांधते समय सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने और नकारात्मकता को दूर करने में मदद करता है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)