Raksha Bandhan 2025: हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का पर्व बहुत ही ज्यादा धार्मिक महत्व रखता है. वहीं पूरे भारत में कल यानी 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनके सुख-समृद्धि की कामना करते हुए उससे जीवन भर अपनी रक्षा करने का वचन लेती हैं. रक्षाबंधन पर्व से जुड़े जिस पावन धागे ने पौराणिक काल में देवताओं के राजा इंद्र को विजय दिलाई थी और महाभारत काल में द्रौपदी की लाज बचाने का मुख्य कारण बना था. ऐसे में अगर बहन को पीरियड हो जाते हैं तो क्या वो राखी बांध सकती हैं या नहीं. आइए आपको बताते हैं.
मृत्यु होने पर
अगर रक्षाबंधन के दिन या उससे पूर्व किसी व्यक्ति की मृत्यु भाई या बहन के परिवार में हुई हो और उसका सूतक (sutak) लगा हो तो उसे नहीं मनाना चाहिए. हिंदू मान्यता के अनुसार इस बीच में जब तक उस घर में बच्चा न हो जाए या फिर गाय को बछड़ा न हो जाए, तब तक वह पर्व नहीं मनाया जाता है.
अशुभ समय
शास्त्रों का नियम है कि जो तिथि सूर्योदय के साथ स्वीकार की जाती है, जिसे उदया तिथि भी कहते हैं, उन सभी में तीन मुहूर्त का होना बहुत जरूरी माना गया है. चूंकि एक मुहूर्त 24 मिनट का होता है, इसलिए उदया तिथि के लिए तीन मुहूर्त 72 मिनट का होना जरूरी माना गया है. पंडित राज मिश्रा के अनुसार इस साल पूर्णिमा तिथि 09 अगस्त 2025, शनिवार को 01:25 बजे तक है, इसलिए इस दिन राखी (Rakhi) बांधने में कोई दिक्कत नहीं है, अगर पंचांग के अनुसार यह स्थिति नहीं बनती तो बहनों को अपने भाई की कलाई पर दूसरे दिन शुभ समय देखकर राखी बांधनी पड़ती.
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2025: लड्डू गोपाल को ऐसे बांधें राखी, जानिए सही तरीका
पीरियड में क्या बहनों को बांधनी चाहिए राखी
अगर कोई महिला पीरियड में है तो उसे देवी-देवताओं की मूर्ति का स्पर्श निषेध माना गया है. ऐसे में वह रक्षाबंधन के दिन देवी-देवताओं और पवित्र पौधों को स्पर्श न कर पाने के कारण उन्हें राखी नहीं अर्पित कर सकती है लेकिन अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांध सकती है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)