Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन को हिंदुओं का पवित्र त्योहार माना जाता है. जहां बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है. यह पर्व एक धागे से कहीं ज्यादा अधिक है. यह बंधन प्रेम, सम्मान और सुरक्षा को दिखाता है. इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. पूरे देश में यह त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत के अलावा कुछ मुस्लिम समेत अन्य देशों में भी इसे मनाया जाता है. आइए आपको बताते हैं.
पाकिस्तान
रक्षाबंधन का पर्व भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी मनाया जाता है. यहां हिंदू समुदाय के लोग रहते हैं. जो इस पर्व को बड़े ही प्रेम से मनाते हैं. यह भारत की संस्कृति और परंपरा सीमाओं से परे हैं.
मॉरीशस
पाकिस्तान के अलावा मॉरीशस में भी काफी संख्या में भारतीय मूल के हिंदू लोग रहते हैं. वहां भी रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. इससे पता चलता है कि भारतीय संस्कृति अपनी जड़ों को मजबूत रखते हुए विदेशों में भी फल-फूल रही है.
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2025: भाई या बहन ना होने पर इस तरीकों से मनाएं रक्षाबंधन, जानिए किससे बंधवाएं राखी
सऊदी अरब
दुनिया के मुस्लिम देशों में से एक सऊदी अरब में भी लोग रक्षाबंधन का पर्व मनाते हैं. इस देश में भी भारतीय लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. ऐसे में इस मुस्लिम देश में भी राखी का पर्व मनाते हैं.
इन देशों में भी मनाया जाता है रक्षाबंधन
लंदन यानि कि यूके में भी भारतीय लोग बड़ी संख्या में रहते हैं, ये भी लोग भारतीय परंपरा के मुताबिक हर साल सावन की पूर्णिमा के अवसर राखी का त्योहार मनाते हैं. अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी इस त्योहार को भारतीय हिंदू धूमधाम से मनाते हैं. हर साल बड़ी संख्या में भारतीय इन देशों में काम के सिलसिले में जाते हैं, जो कि रक्षाबंधन को मनाते हैं.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)