Putrada Ekadashi 2024 Upay: संतान की खुशियां पाना चाहते हैं तो पुत्रदा एकादशी पर कर लें ये काम, मिलेगा लाभ

Putrada Ekadashi 2024 Upay: ज्योतिष के अनुसार संतान प्राप्ति के लिए पौष माह की पुत्रदा एकादशी पर आपको इन खास उपायों को जरूर करना चाहिए. इससे कई लाभ मिलेंगे. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.

author-image
Sushma Pandey
एडिट
New Update
Putrada Ekadashi 2024 Upay

Putrada Ekadashi 2024 Upay( Photo Credit : SOCIAL MEDIA )

Putrada Ekadashi 2024 Upay: हिंदू धर्म में सभी एकादशी तिथियों का बेहद खास महत्व होता है. एकादशी पर भगवान विष्णु की विधिपूर्वक पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यातओं के अनुसार इस दिन जो भी भक्त व्रत रखकर पूजा-अर्चना करता है तो उसपर जमकर अनंत हरि कृपा बरसती है. आपको बता दें कि आज पौष मास की शुक्ल पक्ष की पुत्रदा एकादशी है. इस दिन पूजा-व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं साथ ही संतान सुख की प्राप्ति होती है. इसके अलावा कहा जाता है कि अगर आप पुत्रदा एकादशी के दिन कुछ खास उपाय करेंगे तो इससे संतान के जीवन में खुशहाली आती है. तो चलिए जानते हैं पुत्रदा एकादशी पर किए जाने वाले इन उपायों के बारे में. 

Advertisment

पुत्रदा एकादशी पर करें ये उपाय (Putrada Ekadashi Ke Upay)

1. संतान प्राप्ति के लिए 

संतान की चाह रखने वाले लोगों को पुत्रदा एकादशी के दिन इस मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए. मंत्र इस प्रकार है - 'ओम् देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते, देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः' इस मंत्र का जाप करना बेहद लाभदायक बताया गया है. 

2. संतान की खुशहाली के लिए

पुत्रदा एकादशी के दिन विधि-विधान से लड्डू गोपाल की पूजा करने से संतान के जीवन में खुशहाली आती है. साथी संतान के जीवन से कार्य में आ रही बाधा दूर होती है. 

3. पीपल के पेड़ की पूजा करें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पुत्रदा एकादशी के दिन पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाना चाहिए. इसके साथ ही विधि-विधान से सहस्त्रनाम का पाठ  करना चाहिए. ऐसा करने से संतान को करियर में सफलता मिलती है.               

4. दान करें

पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को चावल या गेहूं चढ़ाएं. इसके साथ ही जरूरतमंदों को चावल और गेहूं का दान करें. ऐसा करने से संतान सेहतमंद रहता है. 

5. संतान के धन लाभ के लिए 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पुत्रदा एकादशी के दिन सफेद कौड़ियों की पूजा करनी चाहिए. पूजा के बाद सफेद कौड़ियों को लाल कपड़े में बांध दें. उसके बाद इसे संतान को रखने के लिए दे दें. कहा जाता है कि ऐसा करने से संतान का आर्थिक पक्ष मजबूत होता है. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

ये भी पढ़ें -

Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार किस तरह के व्यक्ति के दोस्ती करनी चाहिए

घर का वास्तु: बिना पैसे खर्च किए घर का वास्तुदोष कैसे दूर करें

Swapna Shastra : सपने में ऊंचाई से गिरते देखना शुभ या अशुभ? जानें क्या है इसका मतलब

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi Religion Religion News putrada ekadashi tips putrada ekadashi upay putrada ekadashi shubh muhurat putrada ekadashi 2024 putrada ekadashi date Putrada Ekadashi
      
Advertisment