Puja me Dhyan Rakhein 2022: घर में करें ये काम, खोई हुई बरकत आएगी वापस

हम घर में पूजा पाठ करते समय कई चीजों का विशेष ध्यान रखते हैं.

हम घर में पूजा पाठ करते समय कई चीजों का विशेष ध्यान रखते हैं.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Puja me Dhyan Rakhein 2022

Puja me Dhyan Rakhein 2022( Photo Credit : Social Media )

Puja me Dhyan Rakhein 2022 : हम घर में पूजा पाठ करते समय कई चीजों का विशेष ध्यान रखते हैं.भूलकर भी कोई गलती ना हो, इसलिए हम खासतौर से पूजा की सामग्री विशेष रुप से पहले की खरीद लेते हैं. कभी-कभी न चाहते हुए भी हमसे पूजा में कोई ना कोई गलती हो ही जाती है, जिसका असर हमपर देखने को मिल जाता है, तो ऐसे में आइए जानते हैं कि हमें पूजा किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, कि सारे देवी-देवता प्रसन्न रहें और हमें आशीर्वाद दें और इसके अलावा हमें घर में कौन से वस्तु रखना चाहिए, कि घर की आर्थिक स्थिति सही रहे और धन-धान्य में बढ़ोतरी हो. 

Advertisment

घर में करें ये काम, धन की होगी बढ़ोतरी
1-घर में अक्सर हम लोग पूजा में इस्तेमाल की हुई चीज जमीन पर रख देते हैं, ऐसा करने से हमें बचना चाहिए, कभी पूजा की सामग्री को जमीन पर नहीं रखनी चाहिए.

2-घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक जरूर बनाना चाहिए, इससे घर में सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है और घर की सकारात्मकता बनी रहती है. 

3-शंख बजाने के दौरान ध्यान रहे, शंख की ध्वनि जितनी ज्यादा गूंजती है, उतना अच्छा होता है, इससे मां लक्ष्मी की हमेशा आपके ऊपर कृपा बनीं रहती है.

4-घर को हमेशा साफ-सुथरा करके रखें, तभी घर में लक्ष्मी आती है और धन वर्षा करती हैं.

ये भी पढ़ें-Astro Tips 2022 : भूलकर भी ना लें ये चीजें उधार, वरना जीवन में परेशानी कभी नहीं छोड़ेगी आपका पीछा

5-पूजा के दौरान अगरबत्ती का प्रयोग करने की बजाय धूपबत्ती का प्रयोग करना चाहिए, इससे घर का वातावरण सुखद रहता है. 

news-nation news nation videos news nation live tv घर में बरकत कैसे आएगी कैसे आएगी घर में बरकत पूजा करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए Keep these things in mind during worship blessings will remain
      
Advertisment