Palmistry Lines: जिन लोगों के हाथ में होती है ऐसी रेखा, शादी के बाद करते हैं ऊंचा मुकाम हासिल और बनते हैं धनवान

हस्तरेखा शास्त्र (hastrekha shastra) के अनुसार, लोगों के हाथों की लकीरों को पढ़कर उनके भूतकाल और भविष्यकाल के बारे में बताया जा सकता है. दरअसल, हस्तरेखा शास्त्र (palmistry line) के मुताबिक, हमारी हाथों की रेखाएं ही हमारा भविष्य बता सकती हैं.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Hastrekha Shastra

Hastrekha Shastra( Photo Credit : social media)

लोगों के हाथ (palmistry) में ही उनका भाग्य छिपा होता है. हस्तरेखा शास्त्र (hastrekha shastra) के अनुसार, लोगों के हाथों की लकीरों को पढ़कर उनके भूतकाल और भविष्यकाल के बारे में बताया जा सकता है. कई बार लोगों को शादी के बाद अचानक से तरक्की मिलने लगती है. इसके साथ ही आर्थिक रूप से लोगों की स्थिति में भी सुधार आने लगता है. इसका अर्थ होता है कि धीरे-धीरे लोगों की किस्मत चमक रही है. दरअसल, हस्तरेखा शास्त्र (palmistry line) के मुताबिक, हमारी हाथों की रेखाएं ही हमारा भविष्य बता सकती हैं. हाथों में मौजूद विवाह रेखा और कुछ अन्य निशान (palmistry line for money) को देखकर जाना जा सकता है कि लोगों को शादी के बाद तरक्की मिलेगी या नहीं. तो, चलिए जानते हैं ये रेखा क्या बताती है. 

Advertisment

यह भी पढ़े : Hastrekha Shastra: जिन लोगों के हाथ-पैर में होती हैं 6 उंगलियां, होते हैं भाग्यशाली और इन क्षेत्रों में पाते हैं सफलता

लाइफ पार्टनर होता है लकी -

अगर अंगूठे के पास से गुरु पर्वत तक कोई रेखा जाती है, तो ऐसे लोग शादी के बाद करियर में ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं. या यूं कहें कि ये लोग अपने जीवन में धन पाते हैं. शादी के बाद ये लोग लाइफ जीवन में कामयाबी हासिल करते हैं. इन लोगों की सफलता में इनके लाइफ पार्टनर का भी हाथ होता है या यूं कह लें कि लाइफ पार्टनर इनके लिए लकी साबित (lucky life partner) होता है.

ये रेखा भविष्य बताती है -

ये रेखा आने वाले समय के बारे में पहले ही बता देती है. अगर लोगों की भाग्य रेखा चंद्र पर्वत से होकर गुजराती हैं और शनि पर्वत पर पहुंच जाती है. तो, इसे बेहद शुभ माना जाता है. जिन लोगों के हाथ में इस तरह की रेखाएं होती हैं. उनको विदेशों से धन की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही, इनका भाग्य भी विवाह के बाद ही चमकता है.    

यह भी पढ़े : Chanakya Niti: इस चीज को कभी न करें सहन, जहर का घूंट पीने के होता है समान

वैवाहिक जीवन में आती है परेशानी -

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर आपके भाग्य की रेखा चंद्र पर्वत से निकलती है. तो, आपकी शादी-शुदा जिंदगी में परेशानियां आ सकती हैं. लेकिन, इन लोगों का शादी के बाद भाग्योदय होता है. इनका पार्टनर इनके लिए लकी साबित होता है. ये लोग जन्म स्थान से दूर रहते हैं और वहीं धन कमाते हैं. ये लग्जरी लाइफ के शौकीन होते हैं और वैसी ही जिंदगी जीते हैं.   

ऐसे लोग शादी के बाद अमीर बनते हैं -

अगर किसी इंसान के हाथ में भाग्य रेखा मणिबंध से निकलती हुई शनि पर्वत तक जाती है. ऐसे लोगों की शादी के बाद किस्मत एकदम से चमक जाती है. वहीं, ऐसे लोग शादी के बाद एकदम से अमीर (palmistry line of life) बनते हैं. साथ ही खूब पैसा भी कमाते हैं.   

Palmistry Lines ring finger Palmistry Lines education palmistry lines Palmistry Lines after marriage palmistry lines money palmistry reading Palmistry future Lines Palmistry Lines government job Palmistry Lines success Palmistry Lines life
      
Advertisment