Peeli Sarso Ke Upay: पीली सरसों के दानों से पनपना कर दूर भागेंगी सभी परेशानियां, नजर दोष का भी है जबरदस्त तोड़

Peeli Sarso Ke Upay: वास्तु के अलावा ज्योतिष शास्त्र में पीली सरसों के दानों के कुछ उपाय बताए गए हैं, जो जीवन की समस्याओं को दूर कर तरक्की के रास्ते खोल सकते हैं. परेशानियों से निजात पाने के लिए आप पीली सरसों के इन उपायों को अपना सकते हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Peeli Sarso Ke Upay

पीली सरसों के दानों से पनपना कर दूर भागेंगी सभी परेशानियां( Photo Credit : Social Media)

Peeli Sarson Ke Upay: जीवन में तरक्की, सुख-समृद्धि और अच्छी सेहत हर कोई चाहता है. इसके लिए कुछ लोग कड़ी मेहनत भी करते हैं. लेकिन कई बार किसी कारण से मेहनत का पूरा फल नहीं मिल पाता है, जिसकी वजह से धन से जुड़ी समस्याएं शुरू होने लगती हैं. ऐसे में लोग कड़ी मेहनत के साथ ही ज्योतिष में कुछ उपाय ढूंढते हैं. ज्योतिष शास्त्र में सुखी जीवन के लिए तमाम तरह के उपाय बताए गए हैं. इन उपायों को करके जीवन में आ रही तमाम तरह की बाधा को दूर किया जा सकता है. साथ ही हर कार्य में सफलता भी पाई जा सकती है. परेशानियों से निजात पाने के लिए आप पीली सरसों से जुड़े कुछ उपाय अपना सकते हैं. वास्तु के अलावा ज्योतिष शास्त्र में पीली सरसों के दानों के कुछ उपाय बताए गए हैं, जो जीवन की समस्याओं को दूर कर तरक्की के रास्ते खोल सकते हैं. चलिए जानते हैं पीली सरसों के कुछ अचूक टोटके.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Jyeshtha Month 2022: ज्येष्ठ माह के ये अचूक उपाय हैं धन को अपनी ओर खींचने का रामबाण तरीका, मां लक्ष्मी हो जाती हैं तुरंत मेहरबान

धन की कमी दूर करने के लिए  
धन से जुड़ी किसी भी समस्या को दूर करने के लिए गुरुवार के दिन गंगाजल से पीली सरसों को शुद्ध करें. फिर सरसों के कुछ दानों को कपूर के साथ पीले कपड़े में बांधकर घर के मुख्य दरवाजे पर लटका दें. मान्यता है कि इससे धन संबंधी समस्याएं दूर होती है.

पॉजीटिव एनर्जी के लिए 
वास्तु के अनुसार, रोजाना पीली सरसों को घर में छिड़कें. मान्यता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार रहता है. साथ ही घर में अन्न व धन की बरकत बनी रहती है.

आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए 
पीली सरसों के कुछ दानों को घर के मुखिया के सिर से वारें, फिर उसे घर से बाहर कहीं दूर फेंक दें. ज्योतिष के अनुसार, इससे कारोबार व नौकरी से जुड़ी समस्याएं दूर होकर तरक्की के रास्ते खुलते हैं.

नजर दोष से बचाव के लिए 
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर या परिवार के किसी सदस्य पर नजर दोष होने पर भी आर्थिक स्थिति कमजोर होने लगती है. इससे बचने के लिए पीली सरसों के कुछ दाने घर के सभी कमरों में छिड़क दें. मान्यता है कि इससे घर पर लगी नजर दूर होगी और सुख-समृद्धि का वास होगा.

पैसों की किल्लत होगी दूर 
ज्योतिष के अनुसार, पीली सरसों के कुछ दाने और 1 कपूर को चांदी या स्टील की कटोरी में रख कर जलाएं. इससे धन की देवी लक्ष्मी की असीम कृपा बनी रहती है। साथ ही पैसों की किल्लत दूर होती है.

remedies of yellow mustard seeds पीली सरसों के फायदे पीली राई के टोटके remedies of yellow mustard seeds for evil eye पीली सरसों के उपाय peeli sarso ke upay पीली सरसों के टोटके remedies of yellow mustard seeds for money
      
Advertisment