Palmistry: हथेली के इस रेखा से पता करें, आपके जीवन में है कितना सुख-दुख

हथेली की रेखाएं हमारे भविष्य और भाग्य की सूचना देती है.

हथेली की रेखाएं हमारे भविष्य और भाग्य की सूचना देती है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Palmistry 2023

Palmistry 2023 ( Photo Credit : Social Media )

Palmistry: हथेली की रेखाएं हमारे भविष्य और भाग्य की सूचना देती है. वहीं रेखाओं के मध्य से व्यक्ति के जीवन का खाका तैयार किया जाता है. जिसमें कुछ रेखाएं शुभ होती है, तो कुछ रेखाएं अशुभ होती है. इन रेखाओं से व्यक्ति की आयु, स्वभाव और भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि व्यक्ति के जीवन में मिलने वाले सुख-दुख के दर्शाती है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Holi 2023 : नौकरी और व्यवसाय में आ रही है समस्या, तो होलिका दहन के दिन करें ये उपाय

जानें आपके जीवन में कितना है सुख-दुख 
हस्तरेखा में हथेली पर प्रमुख चार रेखाएं होती है, जैसे कि जीवन रेखा, हृदय रेखा, मस्तिष्क रेखा और भाग्य रेखा. इन चारों रेखाओं में भाग्य रेखा का बड़ा महत्व है, क्योंकि यही रेखा जीवन में आने वाले सुख-दुख के बारे में बताती है. अगर भाग्य रेखा आपकी हथेली के मध्य में है, साथ ही साफ और गहरी है, तो ऐसे व्यक्ति का भाग्य पूरा साथ देता है. उनका जीवन हमेशा सुखमय रहता है. अगर आपकी भाग्य रेखा कटी या फिर टेढ़ी है, ऐसे व्यक्ति का जीवन काफी कष्टमय होता है, उनके जीवन में सुख से ज्यादा दुख होता है.

ये भी पढ़ें- Curd with Sugar Benefits: जानें क्या है दही-चीनी का शुभ काम से कनेक्शन

अगर भाग्य रेखा पर तिल हो 
भाग्य रेखा पर तिल नहीं होना चाहिए. ये अशुभ माना जाता है. ये व्यक्ति के भाग्य में रुकावट पैदा करती है. जिससे व्यक्ति को काफी संघर्ष करना पड़ता है. अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर दो भाग्य रेखाएं हों और वो एक दूसरे को काटती न हो, ये शुभ मानी जाती है. 

ये भी पढ़ें - Medicine Vastu Tips : इन दिशाओं में भूलकर भी न रखें दवाएं, वरना हमेशा रहेंगे बीमार

भाग्य रेखा पर अगर त्रिशूल, मछली और कमल का निशान है, तो बेहद भाग्यशाली माना जाता है. यह व्यक्ति की सफलता को तरक्की को दर्शाता है. बता दें, भाग्य रेखा कलाई से शुरु होकर उंगलियों की जड़ को छूती है, ऐसे लोग जन्म से ही भाग्यशाली माने जाते हैं, इनका जीवन बहुत सुखमय रहता है. इन्हें हर राह में सफलता मिलती है.

news nation videos न्यूज़ नेशन हस्तरेखा का महत्व palm signs meaning fate line indicates happiness fate line on Palm Palmistry importance news nation live tv news nation live
Advertisment