Curd with Sugar Benefits: जानें क्या है दही-चीनी का शुभ काम से कनेक्शन

भारतीय संस्कृति में कोई भी शुभ काम करने से पहले घर से दही चीनी खाकर निकलते हैं.

भारतीय संस्कृति में कोई भी शुभ काम करने से पहले घर से दही चीनी खाकर निकलते हैं.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Curd with Sugar Benefits

Curd with Sugar Benefits( Photo Credit : Social Media )

Curd with Sugar Benefits: भारतीय संस्कृति में कोई भी शुभ काम करने से पहले घर से दही चीनी खाकर निकलते हैं, ताकि उनका काम शुभ और मंगलमय हो. घर के बड़े-बुजुर्ग बिना दही-चीनी खिलाए घर से निकलने से नहीं देते हैं. बता दें, दही-चीनी (Curd with Sugar Benefits) खिलाने का आशय परिवार के प्रेम और आशीर्वाद से है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि आखिर कोई भी शुभ काम करने से पहले दही चीनी क्यों खाया जाता है. इसका महत्व क्या है और साथ ही इसका वैज्ञानिक कारण क्या है?(Curd with Sugar Benefits)

Advertisment

ये भी पढ़ें - Holi 2023 : नौकरी और व्यवसाय में आ रही है समस्या, तो होलिका दहन के दिन करें ये उपाय

जानें क्या है दही चीनी खाने का महत्व(Curd with Sugar Benefits)
ज्योतिष शास्त्र में सफेद वस्तुओं का संबंध चंद्रमा से है और चंद्रमा मन का कारक माना जाता है. वहीं दही चीनी भी सफेद होती है, इसलिए कोई भी शुभ काम करने से पहले दही चीनी खाने से व्यक्ति का मन एकाग्र रहता है और जब व्यक्ति एकाग्र रहेगा, तो अपने काम को ठीक ढंग से करेगा और इससे सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है. वहीं दूसरी तरफ शुक्र ग्रह का संबंध भी सफेद रंग से है और ये शांति का प्रतीक माना जाता है. इसलिए दही-चीनी (Curd with Sugar Benefits) खाने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. 

ये भी पढ़ें - Shani Uday 2023 : शनि होंगे कुंभ राशि में उदय, इन राशियों को मिलेगी हर क्षेत्र में सफलता

जानें क्या है इसके पीछे वैज्ञानिक कारण
दही चीनी खाने का वैज्ञानिक कारण यह है कि इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को ऊर्जावान बनाते हैं. दही-चीनी खाने से शरीर को ग्लूकोज मिलता है. इसलिए आप जब भी घर से किसी शुभ को करने के लिए निकल रहे हैं, तो दही-चीनी जरूर खाकर निकलें. (Curd with Sugar Benefits)

ये भी पढ़ें - Medicine Vastu Tips : इन दिशाओं में भूलकर भी न रखें दवाएं, वरना हमेशा रहेंगे बीमार

news nation videos दही चीनी खाने की वजह न्यूज़ नेशन Curd with Sugar Benefits Dahi Chini ke fayde news-nation news nation live tv news nation live Dahi Chini khane ke fayde
Advertisment