Palmistry 2022 : आपके हथेली का गुरुपर्वत देता है भविष्य का संकेत, जानें...

हथेली की रेखाएं हमारे भविष्य के बारे में कई संकेत देती है

author-image
Aarya Pandey
New Update
Palmistry 2022

Palmistry 2022( Photo Credit : Social Media )

Palmistry 2022 : हथेली की रेखाएं हमारे भविष्य के बारे में कई संकेत देती है. हमारे बारे में कई राज खोलती है.वहीं हाथ की रेखाओं के अलावा अंगुलियों के नीचे पर्वत की भी हमारे जीवन में बेहद खास भूमिका होती है. हथेली में पर्वतों की उंचाई, अंगुलियों का आकार से व्यक्ति के चरित्र और भाग्य के बारे में पता लगाया जा सकता है. तो आइए आज हम आपको तर्जनी अंगुली के नीचे स्थित गुरु पर्वत के बारे में बताएंगे, कि हथेली पर गुरु पर्वत को होना या न होना किस बात का संकेत देता है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें-Lehsun Ke Upay 2022: मेहनत करने के बाद भी नहीं मिल रही है सफलता, तो लहसुन के करें ये आसान उपाय

गुरु पर्वत देता है इस बात का संकेत

1.अगर आपकी हथेली पर गुरु पर्वत स्थित नहीं है, तो ये महत्वाकांक्षाहीन का संकेत देता है. इन व्यक्तियों के अंदर नेतृत्व की क्षमता बेहद कम होती है.

2.जिनकी हथेली पर गुरु पर्वत स्थित है, वह व्यक्ति उचित महत्वाकांक्षी, स्वाभिमानी, आदर्श और प्रभावशाली होता है. 

3.जिनकी हथेली पर गुरु पर्वत होता है, उसको समाज में अच्छा महत्त्व मिलता है. ऐसे व्यक्ति हमेशा दूसरों का भला करते हैं. ऐसे व्यक्ति बड़े दिल वाले होते हैं, ये आदर्शवादी होते हैं.

ये भी पढ़ें-Vinayaka Chaturthi 2022: विनायक चतुर्थी के दिन बनने जा रहा है दो शुभ योग, करें इस विधि से पूजा-अर्चना

4.अगर आपका हृदय रेखा गुरु पर्वत तक जाता है, तो ऐसे व्यक्ति का प्रेम विवाह निश्चित है,उनके उपर हमेशा भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है. 

5.अगर गुरु पर्वत ज्यादा विकसित होता है, तो ऐसे व्यक्ति घमंडी और स्वार्थी होते हैं. 

6.जिनकी हथेली पर गुरु पर्वत सामान्य रुप से प्रतीत होता है, तो ऐसे व्यक्ति साहित्य में रुचि रखते हैं. उनका व्यवहारिक जीवन बेहद अच्छा होता है. 

ये भी पढ़ें-Viprit Rajyog: तीन राशियों पर बनने जा रहा है विपरीत राजयोग, मिलेगा लाभ ही लाभ

7.अगर आपके गुरु पर्वत पर दो क्रॉस के निशान हो, तो ऐसे व्यक्ति कला प्रेमी होते हैं.

हाथ पर गुरु पर्वत का महत्व न्यूज़ नेशन palmistry Importance of Guru Parvat Guru Parvat and Luck news nation live tv news nation live गुरु पर्वत का महत्व
      
Advertisment