Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला के निधन का बाद आखिरी पोस्ट हो रहा वायरल, कही थी ये बात
Shefali Jariwala Death: नहीं रहीं 'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला, कार्डियक अरेस्ट ने ली अभिनेत्री की जान
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम बना सकते हैं नई पार्टी, सोशल मीडिया पर दिए संकेत
बिहार चुनाव में 60 सीटों पर लड़ने की तैयारी में वीआईपी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आया सुझाव
वैभव सूर्यवंशी के शानदार प्रदर्शन से भारत अंडर-19 ने सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को हराया
जेडीयू कार्यालय में नीतीश कुमार की तारीफ में गूंजा गाना, अशोक चौधरी का अनोखा अंदाज
महाराष्ट्र के स्कूलों में हिंदी को अनिवार्य किए जाने पर सियासत तेज, करीब आ रहे उध्दव और राज ठाकरे, 10 बड़े अपडेट
'इंदिरा इज इंडिया' का नारा अहंकार की पराकाष्ठा : ज्योतिरादित्य सिंधिया
कांग्रेस ने सत्ता और कुर्सी की भूख में संविधान को किया दरकिनार : ब्रजेश पाठक

Numerology 2023 : इस बर्थ डेट के लोग पैसों के मामलों में होते हैं बेहद लकी, क्या आप भी तो नही !

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी भी व्यक्ति की जन्म की तारीख से उसके स्वभाव और जीवन के बारे में पता लगा सकते हैं.

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी भी व्यक्ति की जन्म की तारीख से उसके स्वभाव और जीवन के बारे में पता लगा सकते हैं.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Numerology 2023

Numerology 2023( Photo Credit : Social Media )

Numerology 2023: अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी भी व्यक्ति की जन्म की तारीख से उसके स्वभाव और जीवन के बारे में पता लगा सकते हैं. हर अंक का संबंध किसी न किसी ग्रह से जरूर होता है, जिसका असर उसके जीवनशैली में देखने को मिलता है. तो ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख में तीन ऐसे अंकों के बारे में बताएंगे, जिनके स्वामी मंगल हैं. जो बेहद भाग्यशाली माने जाते हैं. इनका व्यक्तित्व दूसरों को प्रेरित करता है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें-Puja Vastu Tips 2023 : पूजाघर में इन नियमों को न करें अनदेखा, जीवन में आ सकती है बड़ी मुश्किलें

इन अंकों वाले लोग होते हैं बेहद खास 

1. मूलांक 9
मूलांक 9 वाले जातक बेहद मेहनती और बुद्धिमान होते हैं. उनका व्यक्तित्व बेहद आकर्षक होता है. इन पर कोई भी आसानी से फिदा हो सकता है. ये अपनी बातों से किसी का दिल आसानी से जीत लेते हैं. ये आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं. अगर ये जिस काम को ठान लेते हैं, उसे करके ही दम लेते हैं. जमीन-जायदाद के मामले में भी ये बेहद लकी होते हैं.इनका दिल और दिमाग दोनों बहुत तेज होता है. इनकों हर क्षेत्र में सफलता जरूर मिलती है. ये दोस्त बनाने में बेहद माहिर होते हैं. ये लोगों का विश्वास कभी नहीं तोड़ते हैं. 

2. मूलांक 13 वाले 
मूलांक 13 वाले लोग बहुत बुद्धिमान होते हैं. ये थोड़े घमंडी भी होते हैं. इनके अंदर सीखने समझने की क्षमता बहुत अच्छी होती है. इनका नेचर हेल्पिंग होता है. ये छोटे-छोटे फायदों से बड़े फायदों का नुकसान कर बैठते हैं. ये लालची भी होते हैं. ये थोड़े संकोची स्वभाव के होते हैं. ये दिमाग की बजाय दिल से सोचते हैं. 

ये भी पढ़ें-Astrology 2023 : मार्च का महीना इन राशियों के लिए है बेहद खास, मान-सम्मान की होगी प्राप्ति

3. मूलांक 6 वाले 
इन लोगों से फ्रैंडशीप जरूर करनी चाहिए. ये हमेशा आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं. जहां इन्हें पब्लिसिटी या इंपोर्टेंस नहीं मिलती है, वहां ये जाना पसंद नहीं करते हैं. इनका लकी डे सोमवार, गुरुवार है.इनका लकी कलर येलो, पिंक है. इनका लकी नंबर 3,6 और 9 है. प्यार के मामले में ये बेहद भरोसेमंद होते हैं. इनका वैवाहिक जीवन बेहद सुखमय रहता है. 

news-nation Astrology horoscope news nation videos news nation live numerology number 9 news nation live tv न्यूज नेशन lucky number Numerology 2023
      
Advertisment