Advertisment

New Year 2023: नए साल के दिन करें ये चमत्कारी उपाय, होगी धन वर्षा

दिनांक 01 जनवरी 2023 दिन रविवार को नए साल की शुरुआत होने जा रही है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
New Year 2023

New Year 2023( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

New Year 2023: दिनांक 01 जनवरी 2023 दिन रविवार को नए साल की शुरुआत होने जा रही है. सभी लोग यही कामना कर रहे हैं, कि उनका आने वाला साल बेहतरीन हो. नए साल में घर की सुख-शांति को बनाए रखने के लिए लोग कई तरह के उपाय कर रहे हैं. तो ऐसे में आइए आज हम आपको नए साल के मौके पर कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिन उपायों को करने से देवी-देवता प्रसन्न होंगे और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी. इसके अलावा घर में बरकत बनीं रहे.

यहां भी पढ़ें-Budh Gochar 2022 : कल होने वाला है साल का अंतिम गोचर, 4 राशियों की चमकने वाली है किस्मत

नए साल के मौके पर करें ये उपाय, बन जाएंगे सारे काम

1. सूर्य देव को नियमित अर्घ्य दें
सनातन धर्म में सूर्य देव को अर्घ्य देना बेहद शुभ होता है. इसलिए आपको नए साल के पहले दिन से सूर्य देवता को अर्घ्य देना चाहिए. इससे घर में खुशियां आती हैं और मान-सम्मान में बढ़ोतरी होती है. इसके अलावा आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. 

2. घर की बनी रहेगी सुख-शांति 
घर की सुख-शांति को बनाए रखने के लिए तांबे के लोटे में पानी भरकर उसमें थोड़ा केसर डाल दें और उस जल को शिवलिंग पर चढ़ाएं, जल चढ़ाते समय ऊं महादेवाय नम: मंत्र का 21 बार जाप करें. 

3.घर में लगाएं तुलसी का पौधा 
सनातन धर्म में तुलसी बेहद पवित्र मानी जाती हैं. नए साल की शुरुआत में आप तुलसी पौधा घर पर लाएं और नित्य उनकी पूजा करें. इससे आपके सारे काम मंगलमय होंगे. धन में बरकत होगी इसके अलावा घर की शुद्धता बनीं रहेगी. 

4.घर की करें साफ-सफाई
घर को साफ रखना बेहद जरूरी है. इससे मां लक्ष्मी खुश होती हैं. इसलिए नए साल में साफ-सफाई जरूर करें. खासकर मंदिर की साफ-सफाई तो जरूर करें और स्वास्तिक का चिह्न बनाएं. 

5. घर से हटाएं टूटी-फूटी मूर्ति
नए साल में अगर आपके घर में कोई टूटी-फूटी मूर्तियां पड़ी हैं, तो ध्यान से हटा दें. इससे मानसिक स्थिति घर की सही बनी रहती है. 

6.गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करें
अगर आप नौकरी में सफलता पाना चाहते हैं, तो 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें. इससे आपके करियर में अच्छी ग्रोथ होगी. 

ये भी पढ़ें-Sindoor ke Upay: सिंदूर के इन उपायों से शनि देव होंगे प्रसन्न, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम

7. हनुमान चालिसा का करें पाठ 

हनुमान चालिसा का पाठ करें. इससे आपकी मानसिक स्थिति सही रहती है और आपके सारे बिगड़े हुए काम पूरे हो जाते हैं. 

Mata Lakshmi news nation videos न्यूज़ नेशन ghar ke liye shub upay lakshmi puja vidhi auspicious things in house vastu shastra vastu tips news nation live
Advertisment
Advertisment
Advertisment