New Year 2023: नए साल के पहले दिन भूलकर भी न करें ये काम, बंद हो जाएंगे तरक्की के रास्ते

साल 2023 की शुरुआत अब जल्द होने वाली है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
New Year 2023

New Year 2023( Photo Credit : Social Media )

New Year 2023: साल 2023 की शुरुआत अब जल्द होने वाली है. कई ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. जिसका प्रभाव 12 राशियों के लोगों पर पड़ने वाला है. वहीं ग्रह-नक्षत्रों का खेल कई लोगों के जीवन में उतार-चढ़ाव लेकर आया है. तो ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज हम आपको अपने इस लेख में नए साल के पहले दिन ऐसे कौन से काम हैं, जो भूलकर भी नहीं करना है. जिससे आपको किसी भी परेशानी का सामना करना पड़े. 

Advertisment

नए साल के पहले दिन भूलकर भी न करें ये काम
1. नए साल के पहले दिन किसी से भी वाद-विवाद करने से बचें.
2.नए साल की शुरुआत बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर करें. 
3.नए साल के पहले दिन काले कपड़े न पहनें, अपनी राशि के हिसाब से उसी रंग के कपड़े पहनें. 
4.अकसर लोग नए साल के आगमन को लेकर उत्साह में मदीरा पान कर लेते हैं, इसलिए आपको मदीरा और धुम्रपान का सेवन करने से बचना चाहिए. इससे शनि देव नाराज हो जाते हैं. 
5.नए साल के पहले दिन धारदार चीजों को छुपाकर रखें. क्योंकि इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. 
6.पर्स को कभी खाली न रखें, इससे आपको हर साल आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. 
7. नए साल के पहले दिन घर में अंधेरा न रखें. इससे हमेशा भय की भावना बनीं रहेगी. 

ये भी पढ़ें-Sawan Somvar 2023 Dates : 19 साल बाद बन जा रहा है ये अद्भुत संयोग, 59 दिन का होगा सावन माह

नए साल के पहले दिन करें ये विशेष उपाय
1. नए साल के पहले दिन मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं. 
2.अगर आप करियर में तरक्की पाना चाहते हैं, तो नए साल के पहले दिन हरे रंग के कपड़े पहनें. 
3.अगर आप नौकरी में प्रोमोशन चाहते हैं, तो गायत्री मंत्र का 31 बार जाप करें. 
4.नए साल के पहले दिन हनुमान जी का विधिवत पूजा करें और हनुमान चालिसा का पाठ करें. 
5.नए साल के पहले दिन तुलसी का पौधा घर लाएं और उनकी पूजा करें, संध्या के समय घी का दीपक जलाएं. इससे घर में सुख-शांति बनी रहेगी. 
6.नए साल के पहले दिन रविवार का दिन है, इसलिए सूर्य देवता की पूजा करें और उन्हें अर्घ्य दें. इससे मान-सम्मान बढ़ेगा. 

news nation videos New year 2023 remedy news-nation new-year-2023 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 news nation live tv
      
Advertisment