logo-image

Sawan Somvar 2023 Dates : 19 साल बाद बन जा रहा है ये अद्भुत संयोग, 59 दिन का होगा सावन माह

2023 का महीने शिव भक्तों के लिए बेहद खास है.

Updated on: 31 Dec 2022, 12:09 PM

नई दिल्ली :

Sawan Somvar 2023 Dates : 2023 का महीने शिव भक्तों के लिए बेहद खास है. इसलिए, क्योंकि इस साल एक नहीं बल्कि दो सावन माह मिलने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 19 साल बाद ऐसा संयोग बनने जा रहा है, जो शिव भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करेगा. आपको बता दें, इससे पहले साल 2004 में ऐसा योग बना था. अब ये संयोग साल 2023 में बनने वाला है. इसके अलावा आने वाले साल 2042 में ये शुभ संयोग देखने को मिलेगा. सावन दो बार इसलिए पड़ रहा है, क्योंकि इस बार अधिक मास सावन के महीने में दिनांक 18 जुलाई 2023 से लेकर 16 अगस्त 2023 तक रहने वाला है. जिसकी वजह से इस बार सावन का महीना दिनांक 4 जुलाई 2023 से लेकर 31 अगस्त 2023 तक रहेगा. तो ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि सावन सोमवार की की तारीख क्या है, अधिक मास क्यों पड़ता है, इसके अलावा हमें अधिक मास में क्या नहीं करना चाहिए. 

जानें 2023 में सावन सोमवार की तारीख कब-कब है?
इस बार साल 2023 में सोमवार महीने में 4 बार नहीं है, बल्कि 8 बार है. 

सावन का पहला सोमवार- 10 जुलाई 2023
सावन का दूसरा सोमवार- 17 जुलाई 2023
सावन का तीसरा सोमवार- 24 जुलाई 2023
सावन का चौथा सोमवार- 31 जुलाई 2023
सावन का पांचवा सोमवार- 07 अगस्त 2023
सावन का छठा सोमवार- 14 अगस्त 2023
सावन का सातवां सोमवार- 21 अगस्त 2023
सावन का आठवां सोमवार- 28 अगस्त 2023

अधिक मास क्यों पड़ता है ?
दिनांक 4 जुलाई 2023 से 31 अगस्त 2023 तक सावन का महीना रहेगा. मतलब कुल मिलाकर कहें, तो इस बार सावन 59 दिनों का होने वाला है. वहीं सावन के बीच अधिक मास भी लग जाएगा. जो 18 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक रहेगा. अधिक मास को मलमास भी कहा जाता है. इस बार सावन के महीने में अधिक मास 19 सालों बाद लगने वाला है. 

अधिक मास में क्या काम करना है वर्जित?
अधिक मास में गृह प्रवेश, विवाह, कोई दूर की यात्रा, मुण्डन, उपनयन संस्कार इसके अलावा यज्ञ करने से बचना चाहिए. इस दौरान हमें कोई भी नए काम की शुरुआत नहीं करनी चाहिए. इस माह में दान, पुण्य करना, भगवत सुनना, भगवान शिव की उपासना करना बेहद शुभ होता है.