logo-image

Navpancham Rajyog 2022 : इस दिन बनने जा रहा नवपंचम राजयोग, जानिए किन राशियों को होगा लाभ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध दिनांक 3 दिसंबर 2022 को शुक्र ग्रह में परिवर्तन करने जा रहे हैं.

Updated on: 27 Nov 2022, 07:42 PM

नई दिल्ली :

Navpancham Rajyog 2022 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध दिनांक 3 दिसंबर 2022 को शुक्र ग्रह में परिवर्तन करने जा रहे हैं. बता दें, सूर्य का वृश्चिक राशि में परिवर्तन करने से शुक्र और सूर्य में नवपंचम योग बना था, जिसके चलते ये नवपंचम राज योग शुक्र ग्रह में दिनांक 5 दिसंबर 2022 तक बनने वाला है, ऐसे में किन राशि वालों को इसका लाभ मिलेगा , किन राशियों के लिए ये योग शुभ माना जा रहा है, ये सब हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे. व्यापार के लिहाज से कितना खास होने वाला है, कितना शुभ रहने वाला है ये नवपंचम राजयोग.

नवपंचम राजयोग का लाभ इन राशियों को मिलेगा

1- वृष राशि 
नवपंचम राजयोग वृष राशि वालों के लिए बेहद खास है. नौकरी और बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए बेहद अच्छा माना जा रहा है. आपको हर काम में सफलता मिलेगी. आपको कोई खुशखबरी मिलेगी.

2-कर्क राशि 
कर्क राशि वालों के लिए नवपंचम राजयोग किस्मत चमकाने वाला साबित होगा. इनके खुशी के मार्ग खुलने वाले हैं, प्रेम-प्रसंग के मामले में आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है. व्यापारियों के लिए बेहद शुभ होने वाला है. 

ये भी पढ़ें-Vivah Panchami 2022: विवाह पंचमी के दिन करें ये उपाय , मिलेगा सुख-समृद्धि का वरदान!

3-कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए नवपंचम राजयोग हर काम में सफलता लेकर आया है. बिजनेस पेशे लोगों को मान-सम्मान मिलने के प्रबल योग बनते दिखाई दे रहे हैं.