Nag Panchami 2025: नाग पंचमी के दिन मान्यतानुसार नाग देवता की पूजा की जाती है. इस त्योहार को हिंदू धर्म के लोग पूरे मन से मनाते हैं और अपनी मनोकामनाएं नाग देवता से कहते हैं. वहीं कई जगह इस दिन को भाई पंचमी के नाम से भी जाना जाता है. पंचांग के अनुसार, हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन नाग पंचमी मनाई जाती है. वहीं इस साल नाग पंचमी 29 अगस्त यानी मंगलवार के दिन मनाई जाएगी. नाग पंचमी से कई तरह की मान्यताएं जुड़ी हुई हैं.
नहीं जलता चूल्हा
नाग पंचमी के दिन कई जगह लोग चुल्हा नहीं जलाते, घरों में खाना बनाना भी मना होता है. इस दिन घरों में बासी खाना खाया जाता है या बसोड़ा खाया जाता है. इस दिन गैस, चुल्हा, तवा नहीं चढ़ाया जाता है. मान्यता है कि हिंदू धर्म में नाग देवता के फन को तवे से जोड़ कर देखा जाता है. इसलिए, कुछ लोग रोटी बनाने से बचते हैं और बासी भोजन का सेवन करते हैं.
तवे को राहू का प्रतीक
वहीं रोटी ना बनाने की एक वजह यह भी है कि तवे को राहू के प्रतीक के रूप में देखा जाता है और यदि नाग पंचमी के अवसर पर तवे का इस्तेमाल किया जाए तो इससे कुंडली में राहू ग्रह का प्रभाव बढ़ने की संभावना रहती है और राहू दोष भी लग सकता है. इस वजह से नाग पंचमी के दिन रोटी बनाने से परहेज की सलाह दी जाती है. वहीं नाग पंचमी के दिन मान्यता है कि नाग देवता किसी भी रुप में घर आते हैं और आशीर्वाद देते हैं. इसलिए इस दिन लोग अपने घर के बाहर कटोरे में दूध रखते हैं.
ये भी पढ़ें- 2025 में कब है नाग पंचमी? जानिए तिथि से लेकर पूजा करने की विधि और शुभ मुहूर्त
ये भी पढ़ें- तवे पर रोटी बनाने से लेकर, दूध उबालने तक नाग पंचमी पर नहीं करने चाहिए ये काम
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)