Nag Panchami 2025: नाग पंचमी के दिन भगवान शिव और नागों के राजा वासुकी की पूजा अर्चना करने से कालसर्प दोष मिटता है. वहीं इस बार नागपंचमी का त्योहार 29 जुलाई मंगलवार को है. नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करते हैं.नाग पंचमी के दिन कई ऐसे काम हैं, जिनको करने की मनाही होती है. अगर आप लोग ऐसा करते हैं तो इससे दोष लग सकता है. आइए आपको बताते हैं कि नाग पंचमी के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
नहीं करनी चाहिए ये चीजें
मान्यताओं के अनुसार, नाग पंचमी के दिन दूध नहीं उबालना चाहिए. दूध नागों को अर्पित होता है. इस दिन दूध उबालने से या फिर दूध के पकवान बनाने से धन हानि हो सकती है और दोष लग सकता है.
वहीं नाग पंचमी के दिन जमीन की खुदाई भी नहीं करनी चाहिए. क्योंकि सांप जमीन में बिल बनाकर रहते हैं और खुदाई करने से उनका निवास खराब हो जाता है.
इस दिन तवे पर रोटी या फिर पराठा नहीं बनाना चाहिए. तवे को अग्नि तत्व का प्रतीक माना जाता है. अग्नि से सांपों को भय होता है. राजा जन्मेजय ने अपने पिता की मृत्यु का बदला लेने के लिए यज्ञ किया था.
प्लास्टिक की मूर्ति का इस्तेमाल पूजा में नहीं करना चाहिए. इस दिन आप मिट्टी, पत्थर से बने नाग की मूर्ति की पूजा करें. नाग पंचमी पर सोने और चांदी से बने नाग की भी पूजा करते हैं.
नाग पंचमी के दिन सांपों को दूध नहीं पिलाना चाहिए और न ही उनको किसी भी प्रकार से हानि पहुंचानी चाहिए.
ये भी पढ़ें- 2025 में कब है नाग पंचमी? जानिए तिथि से लेकर पूजा करने की विधि और शुभ मुहूर्त
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)