Mythological Story: भगवान शिव ने अपनी पत्नी को क्यों दिया था श्राप, माता पार्वती की पौराणिक कथा

Mythological Story of Mata Parvati: माता पार्वती को भगवान शिव ने एक दिन गुस्से में ऐसा श्राप दिया कि उनका एक जन्म ही उनसे दूर हो गया. ये श्राप क्या था और उन्हें ये श्राप क्यों मिला आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Mythological Story of Mata Parvati

Mythological Story of Mata Parvati( Photo Credit : Social Media)

Mythological Story of Mata Parvati: भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह की कथा युगो युगांतरों से कही जा रही है. माता ने कैसे कठोर तप से भगवान शिव को पति स्वरुप में पाया लेकिन क्या आप जानते हैं कि माता पार्वती से एक बाद भगवान शिव इस तरह नाराज़ हो गए कि उन्होंने क्रोधित होकर उनका ऐसा श्राप दे दिया कि वो उनके साथ ही नहीं रह पायी. ये श्राप क्या था, भगवान शिव को माता पार्वती पर गुस्सा क्यों आया और फिर माता पार्वती के साथ श्राप के बाद क्या हुआ आइए ये पौराणिक कथा जानते हैं. 

Advertisment

माता पार्वती भगवान शिव से अथा प्रेम करती थीं, वो उनकी सारी बातें सुनती, उसे मानती और उनका पालन भी करती. लेकिन एक दिन भगवान शिव माता पार्वती को ब्रह्मज्ञान दे रहे थे. वो उन्हें सृष्टि की कथा सुना रहे थे. कथा सुनते सुनते माता पार्वती किसी दूसरी दुनिया में खो गई. 

भगवान शिव को जैसे ही इस बात का एहसास हुआ उन्होंने कथा रोक दी और माता पार्वती से पूछा कि क्या आप मेरी कथा सुन रही हैं. माता पार्वती दूसरी दुनिया में खोई हुई थी उन्होंने भगवान शिव के सवाल का जवाब नहीं दिया. 

Mythological Story of Mata Parvati

कुछ समय बाद जब माता पार्वती अपनी दुनिया में वापस लौटी तब भगवान शिव ने माता पार्वती पर क्रोधित होते हुए कहा कि आपने ब्रह्म ज्ञान की अवहेलना की है. जब आप किसी से शिक्षा या कुछ ज्ञान लेते हैं तो आपका ध्यान भंग नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो ये दंडनीय है. 

भगवान शिव माता पार्वती पर इतना क्रोधित हुए कि इस बात पर उन्होंने पार्वती जी को श्राप दे दिया कि आपका जन्म किसी मछुआरे परिवार में होगा. 

यह भी पढ़ें: Mata Parvati Ki Pariksha: मगरमच्छ ने कैसे ली माता पार्वती के कठोर तप की परीक्षा, जानें ये पौराणिक कथा 

श्राप से दुखी माता पार्वती एक ऐसे गांव में पहुंच गई जहां पर मछुआरे रहते थे. इस गांव का एक मुखिया था जिसकी कोई संतान नहीं थी. एक दिन वो मछली पकड़ने जा रहा था तब रास्ते में एक पेड़ के नीचे उसे एक कन्या बैठी हुई मिली (ये माता पार्वती ही थीं). बच्ची को अकेला देख मछुआरा हैरान हो गया और छोटी की कन्या के साथ कोई नहीं था. मछुआरे ने प्रभु कृपा समझकर उस बच्ची को अपने पास रख लिया और अपने घर ले गया. तब से माता पार्वती की उस घर में देखरेख होने लगी और उन्हें अपना एक जन्म मछुआरे के घर में काटना पड़ा.

यह भी पढ़ें: माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में कैसे पाया, जानें ये पौराणिक कथा

इसी तरह की और पौराणिक कथाएं पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए. 

Advertisment

Pauranik Kathayen pauranik katha Mata Parvati lord-shiva Mythological Story mythological story of Mother Parvati
Advertisment