logo-image

Money Plant : मनी प्लांट लगाते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान

हम ज्यादातर लोग अपने घरों में मनी प्लांट लगाते हैं

Updated on: 20 Nov 2022, 04:09 PM

नई दिल्ली :

Money Plant : हम ज्यादातर लोग अपने घरों में मनी प्लांट लगाते हैं, मनी प्लांट लगाने की हमारी मान्यता यही है कि धन में वृद्धि होती है और घर में सुख-शांति का वास होता है.आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए भी हम मनी प्लांट का पौधा लगाते हैं.वास्तु शास्त्र में कहते हैं कि मनी प्लांट लगाने से घर में सकारात्मकता आती है. मां लक्ष्मी हमेशा प्रसन्न रहती हैं. तो ऐसे में आईइ जानते हैं कि मनी प्लांट लगाते वक्त हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

मनी प्लांट लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान
-अगर आप मनी प्लांट लगाने की सोच रहें हैं, तो याद रहे कि मनी प्लांट कभी उत्तर पूर्व दिशा में लगाने से बचना चाहिए, इससे आर्थिक स्थिति सही नहीं रहती है.
-वहीं अगर आपको मनी प्लांट लगाना है तो दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाएं, मान्यता है कि दक्षिण-पूर्व दिशा भगवान गणेश की दिशा होती है, इससे घर में आपके हमेशा सुख-समृद्धि और सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है.
-वहीं अगर मनी प्लांट के पौधे में आपको सुखे पत्ते दिखाई दें, तो उसे लोड़कर फेंक दें, ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम हो जाता है. 
-मनी प्लांट किसी को भी देने से बचना चाहिए, ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ जाती है.

ये भी पढ़ें-Utpanna Ekadashi 2022: आज उत्पन्ना एकादशी के दिन भूलकर भी न करें ये काम, भगवान विष्णु हो सकते हैं क्रोधित

-मनी प्लांट को कभी एक जगह एकत्रित करके नहीं लगाना चाहिए, ऐसा करने से धन कभी टिकता नहीं है.
-मनी प्लांट को घर के ईशान-कोण दिशा में लगाना चाहिए, इससे घर में कभी धन की कमी नहीं होगी.