New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/17/moles11-70.jpg)
Moles in Body 2023( Photo Credit : Social Media )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Moles in Body 2023( Photo Credit : Social Media )
Moles in Body 2023: अकसर हम अपने शरीर के अलग-अलग अंगों में काले बिंदू (Moles) का निशान देखते हैं, जिसे तिल कहा जाता है. कुछ लोग इन तिल को अपना भाग्य समझते हैं, तो कुछ लोगों को इन तिलों के बारे में कुछ पता ही नहीं होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं, हर तिल आपके बारे में कुछ न कुछ कहता है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में शरीर पर तिलों के रहस्य के बारे में बताएंगे कि अलग-अलग जगहों पर तिल के होने का क्या मतलब होता है. (Moles)
ये भी पढ़ें-Hanuman Chalisa: इन चौपाईयों का रोजाना करें पाठ, दूर होंगे आपके सभी कष्ट
हर तिल आपके बारे में कुछ बताता है. (Moles)
1. अगर आपके मध्य भाग में तिल है, तो ये प्रेम की निशानी मानी जाती है.
2. माथे के दाहिने तरफ तिल(Moles) होना किसी विशेष विषय में संपन्नता का प्रतीक है.
3. माथे के बायीं तरफ तिल(Moles) होना फिजूलखर्ची माना जाता है.
4. अगर भौहों पर तिल हो, तो आप अक्सर यात्रा करते रहते हैं.
5. कान पर तिल (Moles) व्यक्ति के अल्पायु होना बताता है.
6. नाक पर तिल का मतलब व्यक्ति बहुत प्रतिभाशाली और सुखी है.
7. अगर महिलाओं के नाक पर तिल (Moles) है, तो यह बेहद भाग्यशाली माना जाता है.
8. होंठ पर तिल होने का मतलब है, व्यक्ति प्रेमी हृदय का है.
9. अगर आपके होंठ के नीचे तिल है, तो ये गरीबी को दर्शाता है.
10. आंख की पुतली पर तिल (Moles) भावुक होना दर्शाता है.
ये भी पढ़ें-Mahashivratri 2023 : इस मंदिर के जरूर करें दर्शन, विवाह में आ रही बाधा होगी दूर
अंगुली पर तिल का महत्व क्या है (Moles)
1. अगर आपके अंगूठे पर तिल है, तो व्यक्ति कुशल होता है.
2. जिसकी तर्जनी में तिल (Moles) होता है, वह बेहद गुणवान होता है.
3. मध्या अंगुली पर तिल उत्तम फलदायी होता है.
4. जिस व्यक्ति के अनामिका अंगुली (Moles) पर तिल होता है, वह बेहद धनी होता है.
5. जिस व्यक्ति के (Moles) कनिष्ठा में तिल होता है, उनका जीवन सुखमय होता है.