Advertisment

Hanuman Chalisa: इन चौपाईयों का रोजाना करें पाठ, दूर होंगे आपके सभी कष्ट

हिंदू धर्म में पवनपुत्र हनुमान को कलयुग में सभी भक्तों की रक्षा करने के लिए रखा गया है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Hanuman Chalisa

Hanuman Chalisa( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Hanuman Chalisa: हिंदू धर्म में पवनपुत्र हनुमान को कलयुग में सभी भक्तों की रक्षा करने के लिए रखा गया है. अभी भी साक्षात हनुमान जी धरती पर भ्रमण करते हैं. वह प्रभु श्री राम के सबसे बड़े भक्त और सेवक हैं. पवनपुत्र हनुमान भगवान शिव के रुद्रावतार हैं. रामायण के अनुसार, लंका विजय कर जब भगवान राम अयोध्या वापस आए थे. तब उन्होंने अपने प्रिय भाई भरत को राजपाठ सौंप दिए थे और परमाधाम जा रहे थे. तब उन्होंने अपने प्रिय भक्त पवनपुत्र हनुमान को कलयुग में धर्म की रक्षा करने के लिए और अपने भक्तों की कष्टों को दूर करने के लिए पृथ्वी पर रहने का आदेश दिए थे. तभी से भगवान हनुमान पृथ्वी पर आज भी मौजूद हैं. वहीं भगवान हनुमान को खुश करने के लिए तुलसीदास जी द्वारा रचित हनुमान चालीसा का पाठ करना बेहद ही शुभ और फलदायी माना गया है. हनुमान चालीसा की हर एक चौपाई में बहुत ताकत है. ये चौपाई आपके सभी काम सिद्ध कर सकते हैं.तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में हनुमान चालीसा के कुछ चौपाईयों के बारे में बताएंगे, जिनका जाप करने से आपके सभी काम सिद्ध हो जाएंगे. 

ये भी पढ़ें-Mahashivratri 2023 : कल सभी जातक जरूर करें ये काम, महादेव और शनिदेव दोनों होंगे प्रसन्न

हनुमान चालीसा के इन चौपाईयों का करें पाठ 
1.श्रीगुरु चरन सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि। बरनउँ रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि॥ बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरौं पवन-कुमार। बल बुधि बिद्या देहु मोहिं हरहु कलेस बिकार।।
इस दोहे का पाठ करने से आपकी स्मरण शक्ति मजबूत होती है और स्वास्थ्य के लिए भी यह बेहद लाभकारी है. 

2.नासै रोग हरे सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बीरा॥२५॥ 
इस चौपाई का पाठ करने से आपको रोग दोष से मुक्ति मिलती है. 

3.संकट तै हनुमान छुडावै। मन क्रम बचन ध्यान जो लावै॥२६॥
इस चौपाई का पाठ करने से आपको सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है.

4.अंतकाल रघुवरपुर जाई। जहाँ जन्म हरिभक्त कहाई॥३४॥
जो व्यक्ति मुक्ति की कामना करता है और नर्क जाने से बचना चाहता है, उसे इस चौपाई का पाठ करना चाहिए. 

5.तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा। राम मिलाय राज पद दीन्हा॥१६॥
पद-प्रतिष्ठा के लिए इस चौपाई का पाठ करें. 

6.अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता। अस बर दीन जानकी माता॥३१॥
धन-धान्य सिद्ध करने के लिए इस चौपाई का पाठ करना चाहिए. 

7.भीम रूप धरि असुर सँहारे। रामचंद्र के काज संवारे॥१०॥
अगर आपको शत्रु और विरोधी परेशान कर रहे हैं, तो आपको इस चौपाई का पाठ करना चाहिए.

news nation videos न्यूज़ नेशन Spirituality News in Hindi hanuman chalisa हनुमान चालीसा hanuman puja on tuesday hanuman chalisa ki chaupai news nation live tv news nation live Hanuman Puja
Advertisment
Advertisment
Advertisment