Mohini Ekadashi 2023: जानें एकादशी में चावल खाना क्यों है वर्जित, बनते हैं पाप के भागीदारी

हिंदू धर्म में वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का बहुत ही खास महत्व है.

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Mohini Ekadashi 2023

Mohini Ekadashi 2023 ( Photo Credit : social media )

Mohini Ekadashi 2023 : हिंदू धर्म में वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का बहुत ही खास महत्व है. इस दिन को मोहिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो जाती है. इस दिन चावल खाना वर्जित बताया गया है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन चावल खाना पाप होता है. इस दिन जो व्यक्ति चावल खाता है, उतने ही कीड़े उसे अगले जन्म में काटते हैं. इसलिए इस दिन भूलकर चावल न खाएं. वहीं एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है. जो इनकी नित्य पूजा-अर्चना करता है, उसके ऊपर भगवान विष्णु की सदैव कृपा बनी रहती है और धन आगमन भी होता है. अब हिंदू कैलेंडर के हिसाब से एक महीने में दो एकादशी आती है, एक शुक्ल पक्ष और एक कृष्ण पक्ष. जिससे एक साल में 24 एकादशी आती है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Dream Astrology 2023 : अगर सपने में दिख जाए रुपए-पैसे, जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

अब नियम के अनुसार, एकादशी के दिन चावल न खाने का वैज्ञानिक कारण भी माना जाता है. एकादशी के 4 दिन बाद ही अमावस्या और पूर्णिमा तिथि आती है. अब जब एकादशी के बाद अमावस्या है, तो सूर्य और चंद्रमा एक साथ एक ही राशि में होंगे. अब आपको बता दें, जल से उत्पन्न चावल सफेद रंग का होता है और चंद्रमा भी सफेद ही होता है. इसलिए एकादशी को चावल खाने के 4 दिन बाद यह मन को परेशान कर देता है. जिससे व्यक्ति मानसिक तनाव में रहता है और उसका मन हमेशा अशांत रहता है. 

एकादशी के दिन न करें ये काम
 
1. इस दिन चावल, लहसुन, प्याज, गाजर, शलजम, पालक, गोभी, केला, आम, अंगूल बादाम, पिस्ता, नमक, तेल, मांस, मसूर की दाल, शहद का का सेवन करने से बचना चाहिए. 
2. तुलसी के पौधे में जल अर्पित न करें. 
3. इस दिन जुआ सट्टा नहीं खेलना चाहिए.
4. एकादशी के दिन किसी भी प्रकार का नशा करने से बचना चाहिए. 
5. इस दिन क्रोध का त्याग करना चाहिए. 
6. कांसे के पात्र में भोजन भी नहीं करना चाहिए.

ये भी पढ़ें - Vastu Tips 2023 : घर में मात्र रखें ये चीज, नहीं होगी कभी धन की कमी, मां लक्ष्मी की होगी कृपा

7. किसी की निंदा करने से बचें. बुरी संगत में न रहें. 
8. एकादशी के दिन दातुन भी नहीं करना चाहिए. 
9. इस दिन झाड़ू और पोंछा भी लगाना वर्जित है, क्योंकि इससे सूक्ष्म जीवों का नाश होता है और हम पाप के भागीदारी बन जाते हैं. 

mohini ekadashi 2023 date news nation videos न्यूज़ नेशन Vaishakh ekadashi 2023 Mohini ekadashi 2023 news-nation mohini ekadashi significance mohini ekadashi vrat 2023 news nation live tv Mohini Ekadashi
      
Advertisment