Advertisment

Mangalwar ke Upay 2022 : मंगलवार को करें ये उपाय, संकटमोचन हर लेंगे सारे संकट

मंगलवार का दिन संकटमोचन हनुमान को समर्पित है

author-image
Aarya Pandey
New Update
Mangalwar ke Upay 2022

Mangalwar ke Upay 2022 ( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Mangalwar ke Upay 2022 : मंगलवार का दिन संकटमोचन हनुमान को समर्पित है. मान्यता है, इस दिन जो व्यक्ति हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं, उनके जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं. क्योंकि एक संकटमोचन हनुमान ही हैं, जो सारी बाधाओं को दूर कर देते हैं. तो ऐसे में आइए आज हम आपको कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें करने से हनुमान जी बेहद प्रसन्न होते हैं और आपकी सारी मनोकामनाओं को पूरी कर देते हैं. कहते हैं, अगर इनकी पूजा बिना किसी बाधा के संपन्न हो जाए, तब इसका मतलब यह है कि आपके जीवन में कभी बाधाओं का साया नहीं मंडराएगा. इनकी पूजा करने से राजयोग की प्राप्ति होती है और आपके सारे रुके हुए काम समय के साथ पूरे हो जाते हैं

मंगलवार के दिन करें ये उपाय, सारे विघ्न होंगे दूर

1.मंगलवार को हनुमान जी को केसर की मिठाई और बूंदी के लड्डू अवश्य भोग लगाएं, क्योंकि हनुमान जी को ये बेहद प्रिय है. 
2.मंगलवार के दिन राम नाम का जाप अवश्य करना चाहिए, इससे आपके ऊपर कभी संकट नहीं आएगा.

ये भी पढ़ें-Chanakya Niti 2022: जीवन में बांध लें इन चीजों की गांठ, सारी मुश्किलें हो जाएंगी दूर

3.मंगलवार के दिन व्रत जरूर रखें और गरीबों को भोजन अवश्य कराएं, इससे घर में धन और अन्न की कभी कमी नहीं होगी.
4.हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए सुंदरकांड का पाठ जरूर करना चाहिए.
5.इस दिन रक्षा स्त्रोत्र का पाठ जरूर करना चाहिए.
6.हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग अवश्य लगाएं.
7.मंगलवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में वट वृक्ष के पत्ते को गंगाजल से धोकर लाल रंग के पेन से अपनी इच्छा लिखकर भगवान को अर्पित कर दें. इससे आपकी सारी इच्छा पूरी हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें-Astro Benefits of Jeera 2022 : जीवन में लगाएं जीरे का तड़का, खुशियों से भर जाएगी जिंदगी

8.हनुमान जी को गुलाब के फूल का माला जरूर चढ़ाएं.
9.अगर आपको बुरे सपने आते हैं, तो मंगलवार के दिन सिरहाने में फिटकरी रखें, इससे बूरे सपने नहीं आएंगे.
10.मंगलवार को रामचरितमानस का पाठ अवश्य करें और इसे तब तक करें, जब तक आपकी इच्छा पूरी न हो जाएं.

मंगलवार को इस मंत्र का 108 बार जाप करें.

ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु संहारणाय स्वाहा.

Religion News in Hindi मंगलवार के आसान उपाय टोटके news nation videos Spirituality News in Hindi हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय मंगलवार के उपाय सुंदरकांड राम रक्षा स्त्रोत्र news nation live tv Religion Hindi News
Advertisment
Advertisment
Advertisment